भारतीय क्रिकेट टीम को मिला नया स्‍पॉन्‍सर, अपोलो टायर्स के साथ 2027 तक के लिए हुई डील, हर मैच के लिए ड्रीम 11 से भी ज्‍यादा मिलेंगे पैसे

भारतीय क्रिकेट टीम को मिला नया स्‍पॉन्‍सर, अपोलो टायर्स के साथ 2027 तक के लिए हुई डील, हर मैच के लिए ड्रीम 11 से भी ज्‍यादा मिलेंगे पैसे

Story Highlights:

अपोलो भारतीय क्रिकेट टीम का नया स्‍पॉन्‍सर होगा.

तीन सालों के लिए 579 करोड़ रुपये की डील

भारतीय क्रिकेट टीम को मिला नया स्‍पॉन्‍सर, अपोलो टायर्स के साथ 2027 तक के लिए हुई डील, हर मैच के लिए ड्रीम 11 से भी ज्‍यादा मिलेंगे पैसे

अपोलो बीसीसीआई को हर मैच के लिए ड्रीम 11 से ज्‍यादा पैसे देगा. अपोलो बोर्ड को हर मैच के लिए 4.5 करोड़ रुपये देगा, जबकि ड्रीम इलेवन 4 करोड़ रुपये का भुगतान करता था.

16 सितंबर को शुरू हुई थी बोली की प्रक्रिया

जर्सी स्‍पॉन्‍सरशिप के लिए बोली की प्रक्रिया 16 सितंबर को हुई थी. बीसीसीआई ने दो सितंबर को भारतीय टीम के लीड स्‍पॉनसर अधिकारों के लिए बोली आमंत्रित की थी. उस रिलीज में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर किया था कि गेमिंग, सट्टेबाजी, क्रिप्टो और तंबाकू ब्रांडों को बोली लगाने से प्रतिबंधित किया गया है. एथलीजर और स्पोर्ट्सवियर निर्माता, बैंकिंग, वित्तीय कंपनियाँ, गैर-अल्कोहलिक शीतल पेय, पंखे, मिक्सर ग्राइंडर, सुरक्षा ताले और बीमा कंपनियां भी एलिजिबल नहीं थी. 

IND vs PAK: भारत के हाथ न मिलाने पर बौखलाए पाकिस्‍तान को सुनील गावस्‍कर ने लताड़ा, कहा- उन्‍हें ऐसा करने का हक है, अगर कोई व्‍यक्ति...