भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को ट्रोल किया है. एशेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद रोहित ने ये बयान दिया है. इंग्लैंड की टीम को एशेज के पहले तीन टेस्ट मैचों में हार झेलनी पड़ी है. तीसरे टेस्ट यानी की एडिलेड टेस्ट में टीम को 82 रन से हार झेलनी पड़ी. ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ सीरीज में 3-0 की लीड हासिल कर ली है.
ADVERTISEMENT
शुभमन गिल T20 World Cup स्क्वॉड से बाहर होने के बाद इस टीम का बने हिस्सा
फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स ने भी किया ट्रोल
बता दें कि इंग्लैंड को जैसे ही ये हार मिली, फैंस और क्रिकेट पंडितों ने इंग्लैंड की खूब क्लास लगाई. हार के बाद कोच ब्रेंडन मैक्कलम और कप्तान बेन स्टोक्स की खूब आलोचना हो रही है. इसमें अब रोहित शर्मा भी कूद चुके हैं. रोहित शर्मा ने एक यूनिवर्सिटी में स्पीच देते हुए इंग्लैंड की हार पर मजे लिए.
क्या बोले रोहित?
रोहित शर्मा इस दौरान बच्चों को भाषण दे रहे थे. पूर्व कप्तान ने टीम इंडिया की कई बड़ी जीत का जिक्र किया. इस जीत में उन्होंने साल 2021 गाबा टेस्ट को भी याद किया. रोहित ने कहा कि, हमने साल 2021 में गाबा के मैदान पर टेस्ट मैच जीता था. ऋषभ पंत ने इस मैच में कमाल की पारी खेली थी. किसी को भी नहीं लगा था कि हम जीतेंगे लेकिन हमने कमाल कर दिया. उस मैच में हमारे अहम खिलाड़ी चोटिल थे. मुझे याद है ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने कुछ अजीब बयान दिया था.
रोहित ने आगे कहा कि, सभी जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच जीतना कितना मुश्किल होता है. इंग्लैंड से बेहतर इस चीज को कौन जान सकता है. रोहित ने आगे कहा कि, उस मैच में प्लेइंग 11 में हमने तीन खिलाड़ियों का डेब्यू कराया था. और अंत में जीत हासिल की थी. टेस्ट मैच जीतना आसान नहीं है. ऑस्ट्रेलिया सबसे बड़ा चैलेंज है इंग्लैंड से बेहतर इसे और कोई नहीं जान सकता है.
क्लीन स्वीप की फिराक में ऑस्ट्रेलिया
बता दें कि इंग्लैंड की टीम ने एशेज गंवा दिया है. आखिरी बार साल 2011 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में एशेज में जीत हासिल की थी. इस दौरान इंग्लैंड ने 3-1 से बाजी मारी थी. इस दौरान टीम के कप्तान एंड्र्यू स्ट्रॉस थे. इसके बाद से अब तक टीम ने 18 टेस्ट खेले हैं और 16 में उसे हार मिली है जबकि दो मैचों में बारिश हुई है. बेन स्टोक्स एंड कंपनी अब अपनी लाज बचाना चाहेगी और अगले दो मैचों में कुछ कमाल करना चाहेगी.
शराब, समंदर किनारा और शर्मनाक हार, इंग्लैंड की हार के बाद सामने आए छुपे हुए राज
ADVERTISEMENT










