'दुर्भाग्य है कि हमारे अपने खिलाड़ी...', रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल पर सुनील गावस्कर का अपमान करने का आरोप

पूर्व भारतीय गेंदबाज करसन घावरी सुनील गावस्‍कर के उपेक्षा से काफी दुखी और नाराज हैं और उन्‍होंने भारतीय खिलाड़ियों को उनकी इज्‍जत करने की सलाह दी है.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

सुनील गावस्‍कर

Story Highlights:

सुनील गावस्‍कर युवा खिलाड़ियों की मदद के हमेशा तैयार रहते हैं.

करसन घावरी ने गावस्‍कर की सलाह को बताया कीमती.

जब भी भारतीय क्रिकेट की बात होती है, सुनील गावस्कर का नाम सबसे ऊपर आता है. महान पूर्व बल्लेबाज गावस्‍कर आज भी युवा प्‍लेयर्स की मदद के लिए हमेशा उपलब्ध रहते हैं. हालांकि भारतीय टीम के खिलाड़ी अब उनसे उतनी सलाह नहीं लेते, जितनी पहले के खिलाड़ी लेते थे. सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और यहां तक कि वीरेंद्र सहवाग ने भी अपने करियर में कई बार गावस्‍कर की मदद ली.

शुभमन गिल को Asia Cup 2025 टीम में शामिल करने के खिलाफ टीम इंडिया के पूर्व चीफ सेलेक्‍टर, बोले-वह अचानक कहां से आ गए, वो तो...

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज करसन घावरी गावस्कर की उपेक्षा से नाराज है. गावस्‍कर के पूर्व साथी खिलाड़ी को इस बात का दुख है कि कोई भी भारतीय बल्लेबाज गावस्कर को आदर्श नहीं मानता, उनसे सलाह लेना तो दूर की बात है. इस लिहाज से 75 साल के घावरी को यह अजीब लगता है कि दूसरे देशों के क्रिकेटर गावस्कर से मदद लेने से नहीं कतराते. विक्‍की लालवानी के पॉडकास्‍ट में घावरी ने गावस्‍कर की तारीफ की और उनकी अहमियत को बताया. उन्‍होंने कहा-

गावस्कर पिछले 25 सालों से कमेंट्री कर रहे हैं. उनकी टिप्पणियां किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए बहुत कीमती होती हैं. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे अपने खिलाड़ी उनसे सलाह लेने नहीं जाते. यहां तक कि बाहर के खिलाड़ी भी उनसे सलाह लेते हैं. हर भारतीय बल्लेबाज को उनसे सलाह लेनी चाहिए, फिर चाहे वो शुभमन गिल ही क्‍यों ना हो. मुझे नहीं पता कि वह उनसे सलाह लेने गए हैं या नहीं, लेकिन अगर नहीं गए हैं, तो उन्हें जरूर लेनी चाहिए. मीडिया में यह बात जरूर आई होगी कि सुनील गावस्कर ने विराट कोहली, रोहित शर्मा या शुभमन गिल को कुछ सलाह दी है, लेकिन हमें ऐसा कुछ सुनने को नहीं मिला.

कोहली और रोहित को सलाह

कुछ महीने ऐसी खबर आई थी कि रोहित शर्मा ने बीसीसीआई से गावस्कर की शिकायत की थी और इस साल के शुरुआत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान उन्होंने उनके बारे में क्या कहा था. इसके अलावा आईपीएल के पिछले सीजन के दौरान गावस्कर और विराट कोहली के बीच तनाव भी सुर्खियों में रहा था, जब आरसीबी के स्टार ने विराट के स्ट्राइक-रेट को लेकर दिग्गज खिलाड़ी की आपत्ति को नापसंद किया था. इस पर कमेंट करते हुए घावरी का मानना है कि गावस्कर इस तरह के अपमान के हकदार नहीं हैं और उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी आलोचना को सकारात्मक रूप से लिया जाना चाहिए, ना कि इसके उलट.

उन्होंने कहा-

यह बकवास है.आप रोहित शर्मा या विराट कोहली हो सकते हैं. उन्हें इस महान व्यक्ति का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि अगर वह आपको कुछ बताते हैं या किसी चीज़ पर सलाह देते हैं तो यह उनके अपने भले के लिए है.रवि शास्त्री खुले दिल के इंसान हैं. जब किसी की आलोचना करने की बात आती है, तो वह ऐसा करते हैं, लेकिन सुनील इसे बहुत अलग तरीके से करते हैं. वह रवि शास्त्री से बिल्कुल अलग बातें कहने के लिए जाने जाते हैं.
 

Asia Cup 2025: 'शुभमन गिल को कम मत समझो, वह...', एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के सेलेक्‍शन से पहले दिग्‍गज भारतीय का बड़ा बयान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share