विराट कोहली-रोहित शर्मा पर आई बड़ी खबर, टी20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट के बाद अब बीसीसीआई ने दिग्‍गजों को लेकर लिया फैसला

विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर बीसीसीआई ने बड़ा फैसला ले लिया हैं. पिछले साल टी20 वर्ल्‍ड कप जीतने के साथ ही इस फॉर्मेट को अलविदा कहने वाले कोहली और रोहित के इंटरनेशनल करियर पर तब से ही अटकलें लगाई जा रही है

Profile

Nitin Srivastava

SportsTak-Hindi

Highlights:

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पिछल साल टी20 से संन्‍यास ले लिया था.

रोहित और कोहली ए+ ग्रेड सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बरकरार रहेंगे.

विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर बीसीसीआई ने बड़ा फैसला ले लिया हैं. पिछले साल टी20 वर्ल्‍ड कप जीतने के साथ ही इस फॉर्मेट को अलविदा कहने वाले कोहली और रोहित के इंटरनेशनल करियर पर तब से ही अटकलें लगाई जा रही है. चैपियंस ट्रॉफी तो रोहित का आखिरी भी माना जा रहा था, मगर उन्‍होंने ट्रॉफी जीतने के बाद अपनी संन्‍यास की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया था. इस बीच कोहली और रोहित के ए प्‍लस ग्रेड के सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट से भी बाहर होने की चर्चा होने लगी थी, क्‍योंकि दोनों अब वनडे और टेस्‍ट फॉर्मेट ही खेलते हैं, मगर उनके कॉन्‍ट्रेक्‍ट को लेकर बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है. 


स्‍पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार टी20 से रिटायरमेंट के बावजूद दोनों को सात करोड़ वाले ए प्‍लस ग्रेड में रखा जाएगा. रोहित और कोहली टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद भी अपना ए+ ग्रेड सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (7 करोड़) बरकरार रख सकते हैं. बोर्ड उन्‍हें इस वजह से सबसे बड़े कॉन्‍ट्रेक्‍ट से नहीं बाहर करना चाहती, क्‍योंकि दोनों ने भारतीय क्रिकेट में अहम योगदान दिया है. उन्‍हें उन्‍हें वह सम्‍मान दिया जाएगा, जिसके वह हकदार हैं.

सोर्स का कहना है-

वे बड़े खिलाड़ी हैं और उन्हें वह सम्मान दिया जाएगा जिसके वे हकदार हैं. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025 अपडेटेड Points Table: मुंबई इंडियंस की पहली जीत, जानें हार के बाद किस पायदान पर पहुंची KKR, बाकी टीमों का हाल ये

एक साल के अंदर दो आईसीसी ट्रॉफी


रोहित शर्मा की कप्‍तानी में भारत ने एक साल के अंदर दो आईसीसी ट्रॉफी जीती है. पिछल साल जून में भारत ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 जीता था. जिसके बाद उनके साथ कोहली ने भी तुरंत टी20 क्रिकेट से संन्‍यास का ऐलान कर दिया था. इसके बाद दोनों दिग्‍गजों ने वनडे और टेस्‍ट पर पूरा ध्‍यान  दिया और पिछले महीने ही भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताई. जिसके बाद रोहित ने अपने रिटायरमेंट की अफवाह को खारिज करते हुए कहा कि उनका कोई फ्यूचर प्‍लान नहीं है और वह इस फॉर्मेट से संन्‍यास नहीं ले रहे हैं. फिलहाल रोहित और कोहली दोनों ही आईपीएल में बिजी  हैं.

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025 Purple Cap standings: लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज के पास फिर से पर्पल कैप पहनने का मौका, जानें टॉप 5 लिस्‍ट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share