Ranji Trophy : भारत की घरेलू रणजी ट्रॉफी में मुंबई को दूसरी बार जम्मू एंड कश्मीर के सामने हार का सामना करना पड़ा. मुंबई की टीम में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल जैसे धाकड़ बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई दौरे से लौटकर मैदान में उतरे. लेकिन दोनों ही रंग में नजर नहीं आए. जिससे मुंबई की टीम जम्मू एंड कश्मीर की घातक गेंदबाजी के आगे बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी और अंत में पांच विकेट से हार मिली. अब मुंबई की हार के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा और जायसवाल पर रहाणे ने क्या कहा ?
मुंबई के बांद्र कुर्ला कॉम्प्लेक्स में हार के बाद अजिंक्य रहाणे ने रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को लेकर कहा,
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल लंबे समय के बाद सेटअप में आए और खेल रहे हैं. इसलिए सिर्फ एक मैच से उनका एनालिसिसी करना मेरे हिसाब से सही नहीं है. पिछले काफी समय से दोनों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे थे. उनका सामना एक क्वालिटी गेंदबाजी लाइनअप से हुआ. एक मैच किसी का भी खराब हो सकता है. जो भी कुछ हुआ है, उससे मैं अधिक टेंशन में नहीं हूं.
अगला मुकाबला कब होगा ?
रोहित शर्मा की बार करें तो मुंबई के लिए पहली पारी में उन्होंने तीन रन तो दूसरी पारी में 28 रन बनाए थे. उनके अलावा यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में चार रन तो दूसरी पारी में 26 रन ही बना सके थे. इसके अलावा श्रेयस अय्यर और कप्तान रहाणे खुद भी कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे मुंबई की टीम को रणजी ट्रॉफी के अपने मुकाबले में जम्मू एंड कश्मीर के सामने इतिहास में दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा. अब मुंबई की टीम 30 जनवरी से मेघालय के खिलाफ मुकाबले में जीत से वापसी करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-