गेंदबाजी की कमजोरी खत्म, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंग्लैंड की इस दिग्गज को बनाया नया बॉलिंग कोच, अब आएगा दूसरा खिताब?

WPL में आरसीबी ने नई नियुक्ति की है. ये नियुक्ति नए बॉलिंग कोच को लेकर हुई है. इंग्लैंड की पूर्व तेज गेंदबाज अन्या श्रबसोल को नया बॉलिंग कोच बनाया गया है

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विकेट लेने के बाद जश्न मनाती अन्या

Story Highlights:

आरसीबी ने नए बॉलिंग कोच का ऐलान किया है

अन्या श्रबसोल को ये जिम्मेदारी दी गई है

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने डब्ल्यूपीएल 2026 के लिए अपनी सपोर्ट स्टाफ में बड़ा बदलाव किया है. इंग्लैंड की पूर्व तेज गेंदबाज अन्या श्रबसोल को नया बॉलिंग कोच बनाया गया है. साल 2026 सीजन में वो ये जिम्मेदारी निभाएंगे. ऐसे में इस नियुक्ति से आरसीबी की टीम अगले सीजन में बॉलिंग में सारी खामियों को दूर करने पर फोकस करेगी और मैदान पर उतरेगी.

CWC 2025 फाइनल से पहले कोच अमोल मजूमदार ने खिलाड़ियों को दिया था ये गुरु मंत्र

हेड कोच कौन?

अन्या के साथ मालोलन रंगराजन काम करेंगे, जो तमिलनाडु के पूर्व स्पिनर हैं. वो अगले सीजन के हेड कोच होंगे. ये बदलाव इसलिए भी टीम के लिए जरूरी है क्योंकि मौजूदा हेड कोच ल्यूक विलियम्स डब्ल्यूपीएल 2026 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. वो बीबीएल में एडिलेड स्ट्राइकर्स के साथ काम करेंगे.

टूर्नामेंट पहले शुरू होगा

डब्ल्यूपीएल अब एक महीना पहले शुरू होगा. 8 जनवरी से लेकर फरवरी के पहले हफ्ते तक चलेगा. उसके बाद फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका मिलकर पुरुषों का टी20 वर्ल्ड कप कराएंगे. इसके बाद फिर आईपीएल 2026 सीजन का आगाज होगा.

अन्या का अनुभव

अन्या ने 2017 में इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताया था. इसके बाद वो 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हुईं, उन्होंने 200 से ज्यादा विकेट भी लिए हैं. बता दें कि, डब्ल्यूपीएल में ये उनका पहला मौका होगा. इससे पहले सुनेत्रा परांजपे 2025 तक आरसीबी की बॉलिंग कोच थीं.

रंगराजन पहले से टीम में

रंगराजन पहले सीजन से ही आरसीबी के साथ हैं. 2023 में बेन सॉयर और माइक हेसन के नीचे उन्होंने काम किया. वो पुरुष टीम के लिए लीड स्काउट भी हैं. इसके अलावा साल 2024 में वो विलियम्स के असिस्टेंट भी थे, जब टीम ने खिताब जीता. हालांकि इस साल टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. बाकी स्टाफ की बात करें तो बैटिंग कोच आर मुरलीधर बने रहेंगे. फिजियो नवनीता गौतम भी जारी रख सकती हैं.

रिटेन करने की तैयारी

रंगराजन का पहला काम 5 नवंबर तक रिटेन खिलाड़ियों को फाइनल करना है. मेगा ऑक्शन 26 नवंबर को दिल्ली में होगा. स्मृति मांधना को टॉप रिटेंशन और कप्तान बनाना सबको मंजूर है. एलिस पेरी, ऋचा घोष, सोफी मोलिनॉक्स और श्रेयंका पाटिल पर भी बात चल रही है. बता दें कि साल 2024 में मांधना की कप्तानी में आरसीबी ने पहली ट्रॉफी जीती थी. उसके पहले और बाद में टीम का चौथा स्थान आया था.

3 साल से टीम इंडिया से बाहर रहने वाले बैटर ने जड़ा तूफानी शतक, शमी फ्लॉप

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share