महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर जीत लिया. पहली बार कोई एशियाई टीम वनडे चैंपियन बनी. लंबा इंतजा खत्म हुआ और ICC ट्रॉफी आखिरकार भारत के पास आई. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया. वो हरमन ही थीं जिन्होंने मैच का आखिरी कैच पकड़ टीम इंडिया की झोली में जीत डाली. लेकिन इस जीत में एक और शख्स का बड़ा हाथ है. हम यहां कोच अमोल मजूमदार की बात कर रहे हैं.
कोच का जोशीला बयान
बता दें कि भारतीय खिलाड़ी मैदान पर हर रन और हर गेंद के लिए लड़ रहीं थीं. लेकिन असली ताकत बनें हेड कोच अमोल मजूमदार. बता दें कि, साल 2022 वर्ल्ड कप में टीम सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी. ऐसे में लड़कियों ने आखिरकार इसका इंतजार खत्म किया और खिताब अपने नाम कर लिया. बता दें कि अक्टूबर 2023 में मजूमदार कोच बने थे, तब से टीम की हर जीत में उनका हाथ है और सपोर्ट स्टाफ ने भी उनका काफी साथ दिया है.
वीडियो वायरल
इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है. फाइनल से पहले नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में बारिश हो रही थी. मजूमदार ने हडल में लड़कियों से कहा, बाहर की बातें बंद करो, अपनी कहानी खुद लिखो. उन्होंने आगे कहा कि, “अगले सात घंटे के लिए सारा शोर-शराबा बाहर रखो. अपना खुद का बबल बनाओ. उसमें घुसो, काम खत्म करो. बाहर की कहानियां मत सुनो, अपनी कहानी लिखो. आज रात तुम लिखोगी. सात घंटे उस बबल में रहो. इतिहास बनाओ.” बता दें कि इस वीडियो को बीसीसीआई ने शेयर किया है.

