बड़ी खबर: बिकने जा रही है RCB, 31 मार्च से पहले मिल सकता है नया मालिक, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

यूनाइटेड स्पिरिट्स तो डियाजियो की भारत वाली कंपनी है और इसके भीतर रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड आता है. ऐसे में अब डियाजियो ने इसे बेचने का फैसला किया है. आरसीबी की टीम पिछले साल चैंपियन बनी थी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

आईपीएल ट्रॉफी के साथ विराट कोहली और रजत पाटीदार

Story Highlights:

आरसीबी बिकने के लिए तैयार है

डियाजियो ने इसका खुलासा किया है

आईपीएल फ्रेंचाइज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बिकने के लिए तैयार है. डियाजियो आरसीबी और WPL टीम की मालिक है. ऐसे में अब इस कंपनी ने सेल प्रोसेस को तेज कर दिया है और कहा जा रहा है कि ये मार्च 31, 2026 तक पूरा हो जाएगा. ऐसे में अगले साल यानी की आईपीएल 2026 सीजन में आरसीबी को नया मालिक मिल जाएगा. डियाजियो ने खुद को सेल पर रखा था.

टेस्ट टीम से तीन बड़े नाम गायब, बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद नहीं मिला मौका

डियाजियो ने ही किया बिक्री का ऐलान

डियाजियो कंपनी ने खुद ही खुलासा कर दिया है कि वो अपनी आरसीबी क्रिकेट टीम को बेचने की प्रक्रिया शुरू कर रही है. ये बात बुधवार, 5 नवंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को भेजे गए एक नोटिस में कही गई. ब्रिटिश कंपनी ने इसे एक 'स्ट्रैटेजिक रिव्यू' का नाम दिया है.

रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स का क्या रोल है?

ये रिव्यू रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के बारे में है. ये कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड की पूरी तरह से मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी है. यूनाइटेड स्पिरिट्स तो डियाजियो की भारत वाली कंपनी है. आसान शब्दों में कहें तो, डियाजियो भारत में शराब का बड़ा बिजनेस चलाती है, और आरसीएसपीएल उसी का हिस्सा है.

आरसीबी फ्रेंचाइज का पूरा बिजनेस

कंपनी ने नोटिस में साफ बताया कि यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (यूएसएल) अपनी सब्सिडियरी आरसीएसपीएल में किए निवेश की जांच-पड़ताल कर रही है. आरसीएसपीएल का मुख्य काम है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का मालिकाना हक. ये टीम हर साल बीसीसीआई के आयोजित पुरुषों की इंडियन प्रीमियर लीग और महिलाओं की प्रीमियर लीग में खेलती है. यानी, आरसीबी आईपीएल और डब्ल्यूपीएल की एक मशहूर फ्रेंचाइज है, जो फैंस को काफी ज्यादा लुभाती है.

यूएसएल के बॉस ने क्या कहा?

यूएसएल के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ प्रवीण सोमेश्वर ने इस पर कहा कि, "आरसीएसपीएल हमारी कंपनी के लिए हमेशा से एक कीमती संपत्ति रही है. लेकिन ये हमारी मुख्य शराब के बिजनेस से जुड़ी नहीं है. ये कदम यूएसएल और डियाजियो को दिखाता है कि हम भारत के पूरे बिजनेस पोर्टफोलियो की बार-बार जांच करते रहेंगे. इससे सभी हितधारकों को लंबे समय तक फायदा मिलेगा.'' बता दें कि साल 2025 की चैंपियन आरसीबी है. ऐसे में चैंपियन बनने के बाद टीम का बिकना कहीं न कहीं फैंस के लिए बड़ा झटका है.

वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया और PM मोदी की यादगार मुलाकात, भेंट की स्पेशल जर्सी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share