अजब-गजब टी20 मैच : 16 गेंद में 5 रन देकर चटकाए 5 विकेट, विकेटकीपर को छोड़ 10 खिलाड़ियों ने की गेंदबाजी

बार्मी आर्मी की गेंदबाज रुबीना छेत्री बेलबाशी (Rubina Chhetry Belbashi) ने अपने चार ओवरों के कोटे में एक मेडन के साथ 11 रन देकर 5 विकेट हासिल कर लिए. हालांकि ये पांच विकेट रुबीना ने सिर्फ 16 गेंदों के भीतर 5 रन की एवज में ही अपने नाम कर लिए थे. मैच में दूसरी अहम बात तब हुई जब सफायर्स की टीम की ओर से विकेटकीपर को छोड़ बाकी 10 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी कराई.

Profile

AajTak

SportsTak-Hindi

नई दिल्ली. हांगकांग में खेले जा रहे फेयरब्रेक इन्विटेशनल टूर्नामेंट (FairBreak Invitational Tournament) के बुधवार को खेले गए मुकाबले में बार्मी आर्मी वुमन (Barmy Army Women) ने सफायर्स वुमन (Sapphires Women) को 61 रन से जोरदार शिकस्त दी. इस मैच में दो अहम वाकये सामने आए. एक तो बार्मी आर्मी की गेंदबाज रुबीना छेत्री बेलबाशी (Rubina Chhetry Belbashi) ने अपने चार ओवरों के कोटे में एक मेडन के साथ 11 रन देकर 5 विकेट हासिल कर लिए. हालांकि ये पांच विकेट रुबीना ने सिर्फ 16 गेंदों के भीतर 5 रन की एवज में ही अपने नाम कर लिए थे. मैच में दूसरी अहम बात तब हुई जब सफायर्स की टीम की ओर से विकेटकीपर को छोड़ बाकी 10 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी कराई.

 

10 ने की गेंदबाजी, 5 को मिले विकेट 
 

मैच में सफायर्स की कप्तान सना मीर ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया. हालांकि बार्मी आर्मी की शुरुआत वैसी नहीं रही जैसी कि उम्मीद की जा रही थी. टीम के लिए निगार सुल्ताना 11, रॉबर्टा ऐवरी 4 और कीनू गिल 3 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद ओपनर लॉरा वॉल्वार्डट और शीमेन कैंपबेल के बीच 45 रन की अच्छी साझेदारी हुई. लॉरा 32 गेंद में 49 रन बनाकर आउट हुईं जबकि कैंपबेल के बल्ले से 17 गेंद में 30 रन निकले. वहीं निचले क्रम में रुबीना छेत्री बेलबाशी ने 2 छक्कों की मदद से 25 गेंदों में नाबाद 32 रनों की पारी खेली. सफायर्स की ओर से 10 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी कराई जिनमें से जिवाना ने 4 विकेट हासिल किया. उनके अलावा सना मीर, कैरी चान, सिबोना जिम्मी और अदितिबा के हिस्से में 1-1 विकेट आया.

 

बल्ले के बाद गेंद से भी छाईं रुबीना 
 

169 रन का लक्ष्य सामने था लेकिन उसे हासिल करने का दमखम टीम के बल्लेबाजों में नजर नहीं आया. सिर्फ तीन ही बल्लेबाज दहाई के अंकों में पहुंच सकीं. टाश फैरांट ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए. उनके अलावा एरिन बर्न्स ने 21 रनों का योगदान किया. वहीं बार्मी आर्मी की रुबीना बल्ले के बाद गेंद से भी जलवा बिखेरने में कामयाब साबित हुईं. उन्होंने 4 ओवर में एक मेडन समेत 11 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. वैसे ये पांचों विकेट रुबीना ने 16 गेंद के भीतर 5 रन देकर चटकाए. रुबीना के अलावा रुचिता वेंकटेश ने 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share