Asian Games के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान, शिखर धवन की जगह धोनी के ओपनर को बनाया भारत का कप्तान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसी साल होने वाले एशियन गेम्स के लिए पुरुष टीम इंडिया का ऐलान कर डाला है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसी साल होने वाले एशियन गेम्स के लिए पुरुष टीम इंडिया का ऐलान कर डाला है. जिसमें मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ पहले शिखर धवन को कप्तान बनाए जाने की चर्चा चल रही थी. लेकिन बीसीसीआई ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपनिंग करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया का कप्तान चुना है. इसके साथ ही टेस्ट डेब्यू में 171 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल को भी एशियन गेम्स वाली टी20 टीम इंडिया में जगह मिली है. जबकि रिंकू सिंह को भी मौका मिला है. 

 

रिंकू सिंह को मिला मौक़ा 


एशियन गेम्स के लिए बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 में धमाल मचाने वाले खिलाड़ियों को जगह दी है. जिसमें जितेश शर्मा और प्रभसिमरन सिंह को जहां विकेटकीपर के रूप में शामिल किया है. वहीं तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और शिवम मावी को जगह दी गई है. इसके अलावा वेस्टइंडीज दौरे से बाहर रहने वाले रिंकू सिंह को भी पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है. मेंस क्रिकेट टीम 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन में होने वाले एशियन गेम्स में भाग लेगी. जिसमें टी20 फॉर्मेट में मैच खेले जाएंगे. साल 2010 में पहली बार एशियन गेम्स में क्रिकेट शामिल किया गया था. फिर 2014 में भी यह खेल शामिल रहा लेकिन दोनों ही बार भारत की टीमें नहीं गईं. 2018 एशियन गेम्स में क्रिकेट नहीं था. जिसके बाद अब पहली बार बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए दूसरी टीम इंडिया को भेजने का फैसला किया है.


एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है :- ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर).

 

स्टैंडबाय खिलाड़ी: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, साई सुदर्शन.

 

ये भी पढ़ें :- 

Duleep Trophy Final : पंजाब किंग्स के गेंदबाज ने 7 विकेट लेकर पुजारा की टीम को 146 पर समेटा, साउथ जोन ने बनाई 248 रनों की बढ़त

IND vs WI: 140 किलो के रहकीम कॉर्नवाल स्ट्राइक पर आए तो गिल ने दिखाए डांस स्टेप्स, देखते रह गए कोहली, VIDEO
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share