टीम इंडिया के लेजेंड्री क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने रोहित शर्मा की रिटायरमेंट पर अपना रिएक्शन दिया है. सचिन ने हिटमैन का साल 2013 का डेब्यू याद किया. रोहित ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. ऐसे में कहा जा रहा था कि वो टीम के साथ कप्तान के तौर पर इंग्लैंड जाएंगे लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा. रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर अपना डेब्यू किया था.
ADVERTISEMENT
IPL 2025 सीजन के बीच राजस्थान रॉयल्स से बाहर हुए संदीप शर्मा और नितीश राणा, जानिए किन दो नए खिलाड़ियों को मिला मौका ?
दाहिने हाथ के बल्लेबाज ने धांसू शुरुआत की और 177 रन ठोक टीम को मुश्किलों से बाहर निकाला क्योंकि एक समय टीम ने 156 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे. तेंदुलकर ने रोहित का डेब्यू याद किया और कहा कि मैंने कैसे टेस्ट कैप दिया था. लेजेंड्री बैटर ने रोहित को बधाई दी और भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी.
सचिन का रोहित के लिए खास मैसेज
सचिन ने एक्स पर लिखा कि, मुझे याद है कि मैंने तुम्हें साल 2013 में टेस्ट कैप दिया था. उसके अगले दिन वानखेड़े की बालकनी में तुम मेरे साथ थे. तुम्हारा सफर शानदार रहा है. तब से लेकर अब तक तुमने भारतीय क्रिकेट में अपना बेस्ट दिया है. चाहे खिलाड़ी के तौर पर हो या कप्तान के तौर पर तुमने कमाल दिखाया है. आगे के लिए तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएं.
बता दें कि रोहित शर्मा को डेब्यू पर प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया था. इसके बाद रोहित ने मुंबई के वानखेड़े में दूसरा शतक ठोका था. ये सचिन का आखिरी इंटरनेशनल मैच था. रोहित इसके बाद साल 2019 में टीम के ओपनर बने और कमाल करना शुरू किया. रोहित ने 67 मैचों में 40.57 की औसत और 57.05 की स्ट्राइक रेट से कुल 4301 रन बनाए हैं. रोहित ने 12 शतक ठोके हैं और ये सभी शतक जीत के दौरान आए हैं. रोहित ने टेस्ट में कुल 88 छक्के लगाए हैं जो सहवाग के बाद किसी भारतीय के जरिए सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड है. रोहित ने कप्तान के तौर पर 24 टेस्ट में टीम की कप्तानी की है जिसमें 12 में टीम को जीत मिली है और 9 में हार. वहीं तीन मैच ड्रॉ हुए हैं.
ADVERTISEMENT