'तुम धक्‍का क्‍यों दे रहे हो?' अर्जुन तेंदुलकर के साथ देर रात सड़क पर धक्‍का-मुक्‍की, दोस्‍तों के साथ बाहर घूमने निकला था स्‍टार खिलाड़ी, Video

अर्जुन तेंदुलकर रात में दोस्‍तों के साथ घूमने निकले थे. इस दौरान एक रेस्‍टोरेंट के बाहर उन्‍हें धक्‍का दिया गया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

रेस्‍टोरेंट के बाहर अर्जुन तेंदुलकर

Story Highlights:

अर्जुन तेंदुलकर के साथ रेस्‍टोरेंट के बाहर धक्‍का-मुक्‍की

अर्जुन ने सिचुएशन को आराम से संभाला

वो दोस्‍तों के साथ नाइट आउट पर गए थे

भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को हाल में एक अजीब घटना का सामना करना पड़ा. उनके साथ देर रात सड़क पर धक्‍का- मुक्‍की हुई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दरअसल भारतीय ऑलराउंडर दोस्‍तों के साथ नाइट आउट पर निकले थे. इस दौरान एक रेस्टोरेंट के बाहर सड़क पर उन्‍हें सरेआम किसी ने धक्‍का दे दिया. जिस पर उन्‍होंने पलट कर सवाल भी किया. 

वायरल वीडियो में रेस्‍टोरेंट के अंदर जाते वक्‍त अर्जुन को धक्का देते हुए देखा जा सकता है. जिसके बाद उन्‍होंने पलटकर पूछा- 

तुम मुझे धक्‍का क्‍यों मार रहे हो? 

हालांकि मुंबई इंडियंस के युवा ऑलराउंडर ने इस स्थिति को बहुत ही आराम से संभाला. उन्‍होंने धक्‍का देने वाले शख्‍स से चेहरे पर मुस्‍कान के साथ सवाल किया, ताकि बात न बिगड़े. अर्जुन ने दोस्‍तों के साथ रेस्‍टोरेंट में कुछ वक्‍त बिताया और भी बाहर आए. 

तीन बार एक फ्रेंचाइज ने खरीदा

अर्जुन को बीते दिनों आईपीएल ऑक्‍शन में मुंबई इंडियंस ने खरीदा. फ्रेंचाइज ने उन्‍हें 30 लाख रुपये की बेस प्राइस में खरीदा. वो जयदेव उनादकट, हरप्रीत बरार और ग्‍लेन मैक्‍सवेल के बाद चौथे ऐसे क्रिकेटर बने, जिन्हें किसी आईपीएल फ्रेंचाइज ने नीलामी में तीन बार खरीदा. मुंबई ने उन्‍हें आईपीएल 2021 मिनी ऑक्‍शन में 20 लाख रुपये में खरीदा था और आईपीएल 2022 सीजन के लिए रिटेन किया था. आईपीएल 2023 में मुंबई ने गुजरात टाइटंस को हराकर अर्जुन को 30 लाख में खरीदा और आईपीएल 2025 ऑक्‍शन में वो तीसरी बार उन्‍हें खरीदने में कामयाब रही. 

अर्जुन के नाम कमाल का रिकॉर्ड

अर्जुन ने पिछले साल आईपीएल में डेब्‍यू किया था और मुंबई इंडियंस के लिए पांच मैच खेले थे. उन्‍होंने तीन विकेट लिए थे.  रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में उन्‍होंने गोवा के लिए मेडन फाइफर लिया. इसी के साथ  अर्जुन ने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की, उनके पिता पिता सचिन तेंदुलकर भी नहीं कर पाए थे और वो है फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में फाइफर और शतक लगाना. उन्‍होंने साल 2022 में राजस्‍थान के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में शतक लगाया था. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share