टीम इंडिया की करारी शिकस्त के बाद जिनकी हुई छुट्टी उन्होंने फिर किया अप्लाई, BCCI के पास आए 60 एप्लीकेशन

BCCI selection committee chairman 2022: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा और हरविंदर सिंह ने एक बार फिर से भारतीय सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम का सेलेक्टर बनने के लिए अप्लाई किया है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा और हरविंदर सिंह ने एक बार फिर से भारतीय सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम का सेलेक्टर बनने के लिए अप्लाई किया है. ये दोनों टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद हटाई गई चयन समिति के सदस्य थे. स्पोर्ट्स तक को सूत्रों के हवाले से यह खबर मिली है. चेतन शर्मा और हरविंदर सिंह दोनों को उनका पिछला कार्यकाल पूरा होने से पहले ही हटा दिया गया था. ऐसे में इनके पास दोबारा सेलेक्टर बनने का मौका था और इसी को देखते हुए उन्होंने अप्लाई किया. बीसीसीआई ने पुरानी चयनसमिति को भंग करने के बाद नए सिरे से आवेदन मंगाए थे.

 

जानकारी के अनुसार चेतन शर्मा और हरविंदर सिंह समेत कुल 60 लोगों ने सेलेक्टर बनने के लिए अप्लाई किया है. पुरानी चयन समिति का हिस्सा रहे सुनील जोशी और देबाशीष मोहंती ने अप्लाई नहीं किया है. नए आवेदनकर्ताओं में कुछेक बड़े नामों ने ही अपना नाम डाला है. अप्लाई करने वालों में जूनियर सेलेक्शन कमिटी के मुखिया एस शरत के अलावा वेंकटेश प्रसाद, डोडा गणेश, मनिंदर सिंह, निखिल चोपड़ा, अतुल वासन, रीतिंदर सिंह सोढ़ी, नयन मोंगिया, शिवशंकर दास, सलिल अंकोला, समीर दीघे, अजय रात्रा, ज्ञानेंद्र पांडे, जैकब मार्टिन, सुबर्तो बनर्जी और इकबाल सिद्दीकी ने अप्लाई किया है.

 

कौन कर सकता है आवेदन

बीसीसीआई की ओर से चयनकर्ता बनने के लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं. इसके तहत सात टेस्ट या 30 फर्स्ट क्लास मैच या 10 वनडे और 20 फर्स्ट क्लास मैच का अनुभव होना अनिवार्य है. साथ ही कम से कम पांच साल पहले संन्यास लेने वाले खिलाड़ी ही अप्लाई कर सकते हैं.

 

चयन समिति को चुनने के लिए अभी तक बीसीसीआई ने क्रिकेट एडवायजरी कमिटी का ऐलान भी नहीं किया है. अभी इस कमिटी में केवल सुलक्षणा नाईक के रूप में एक ही सदस्य है. सीएसी में शामिल रहे पूर्व तेज गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह अब टेलेंट स्काउट के तौर पर मुंबई इंडियंस से जुड़ चुके हैं और मदन लाल 70 साल का दायरा पार कर चुके हैं. अभी तक सीएसी के नए नामों पर बीसीसीआई में कोई फैसला नहीं हो पाया है. कुछ बड़े पूर्व खिलाड़ियों से बोर्ड संपर्क में है लेकिन कुछ तय नहीं हुआ है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share