इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले एक नए तेज गेंदबाज को डेब्यू कराया है. जिम्बाब्वे के खिलाफ इकलौते टेस्ट के लिए सैम कुक को चुना गया है. यह उनका पहला टेस्ट होगा. 27 साल के कुक के पास घरेलू क्रिकेट का अच्छा खासा अनुभव है. उनके नाम कुल 430 विकेट हैं जिनमें 321 फर्स्ट क्लास क्रिकेट में है. यह तय माना जा रहा है कि उन्हें भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी खिलाया जाएगा. अगर उन्हें खिलाया गया तो वे एक सपना पूरा नहीं कर पाएंगे. सैम कुक टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली को आउट करना चाहते थे. उन्होंने भारतीय सुपरस्टार को अपना ड्रीम विकेट बताया था लेकिन अब कोहली रिटायर हो चुके हैं.
ADVERTISEMENT
कुक ने कई सालों तक काउंटी क्रिकेट में कमाल किया और उनकी गिनती सबसे भरोसेमंद गेंदबाजों में होती है. लंबी मेहनत का फल अब जाकर उन्हें मिला है. इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट ने जिम्बाब्वे के खिलाफ इकलौते टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में उन्हें शामिल किया. 22 मई से ट्रेंटब्रिज में होने वाले टेस्ट से वे इंटरनेशनल करियर शुरू करेंगे. कुक ने इससे पहले कहा कि वह मैदान पर उतरने से पहले की रात वह अपनी पसंदीदा फुटबॉल टीम मैनचेस्टर यूनाइटेड को खेलते हुए देखेंगे. यूनाइटेड को यूरोपा लीग में 21 मई को टोटेनहैम हॉटस्पर से खेलना है.
कुक ने कहा, मैं शांति से अपने कमरे में बैठकर मैच देखूंगा, कोशिश करूंगा कि ज्यादा भावुक नहीं हो जाऊं. उम्मीद है कि वे जीतेंगे लेकिन इस समय मैं ज्यादा कुछ उम्मीद नहीं कर रहा. यूनाइटेड की टीम अभी बुरे दौर से गुजर रही है. जब कुक से पूछा गया कि वह यूनाइटेड की जीत चाहेंगे या फिर डेब्यू पर पांच विकेट लेना पसंद करेंगे तो उन्होंने कहा, यह तो मेरे लिए आसान फैसला है, मैं निश्चित रूप से पांच विकेट लेना चाहूंगा.
जिम्बाब्वे के खिलाफ इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ऑली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), गस एटकिंसन, सैम कुक, जॉश टंग, शोएब बशीर.
IPL 2025 के बीच इस दिग्गज ने छोड़ा रॉयल्स का साथ, 13 साल बाद किया अलग होने का फैसला
ADVERTISEMENT