डेजर्ट वाइपर्स को ILT20 चैंपियन बना सैम करन ने रचा इतिहास, एमएस धोनी के बाद इस कमाल को करने वाले बने दुनिया के दूसरे कप्तान

सैम करन एमएस धोनी के बाद ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने किसी टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में MI की फ्रेंचाइज को हराया. उन्होंने अपनी कप्तानी में डेजर्ट वाइपर्स को चैंपियन बना दिया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

सैम करन ने इतिहास रच दिया (pc: Desert Vipers instagram)

Story Highlights:

सैम करन की कप्तानी में डेजर्ट वाइपर्स ने ILT20 का ख‍िताब जीता.

वाइपर्स ने एमआई अमीरात को फाइनल में हराया.

सैम करन ने इतिहास रच दिया. वह एमएस धोनी के बाद दुनिया के दूसरे ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइज की किसी टीम के खिलाफ T20 टूर्नामेंट (पुरुष और महिला दोनों) का फाइनल जीता है. करन ने अपनी कप्तानी में डेजर्ट वाइपर्स को ILT20 चैंपियन बनाया. वाइपर्स ने पहली बार इस ख‍िताब को जीता. फाइनल में उनकी टीम ने काइरन पोलार्ड की MI अमीरात को हराया. उन्होंने 51 गेंदों में नॉटआउट 74 रन बनाए.

बांग्लादेश में IPL टेलीकास्ट पर बैन, मुस्तफिजुर के विवाद के बाद बड़ा फैसला

फाइनल में करन की कप्तानी पारी की बदौलत वाइपर्स ने पहले बैटिंग करते हुए चार विकेट पर 182 रन बनाए. जिसके बाद 183 रन के जवाब में एमआई की टीम 18.3 ओवर में 136 रन पर ऑल आउट हो गई और वाइपर्स ने 46 रन से मुकाबला जीतकर ख‍िताब भी अपना नाम कर लिया.

MI फ्रेंचाइज के पास ख‍िताब

2008 में बनने के बाद से मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइज की पांच टीमों (मुंबई इंडियंस, मुंबई इंडियंस विमेन, MI एमिरेट्स, MI केप टाउन, और MI न्यूयॉर्क) ने छह टूर्नामेंट (IPL, चैंपियंस लीग, ILT20, SA20, वीमेंस प्रीमियर लीग, और MLC) में 15 फाइनल खेले हैं और उनमें से 13 जीते हैं. T20 फाइनल में उनकी सिर्फ़ दो हार धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 2010 के IPL और सैम करन की डेजर्ट वाइपर्स के खिलाफ ILT20 2025-26 में मिली. MI फ्रेंचाइज ने पांच बार आईपीएल का ख‍िताब, दो चैंपियंस लीग, दो बार वीमेंस प्रीमियर लीग, दो बार MLC, एक बार SA20 और एक बार ILT20 जीता.

सैम करन का प्रदर्शन

सैम करन फाइनल के प्लेयर ऑफ द मैच और टूर्नामेंट के प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे. उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में कुल 397 रन बनाए और सात विकेट लिए. वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ख‍िलाड़ी भी रहे. उन्होंने कुल तीन अर्धशतक लगाए. उन्होंने कुल 10 कैच भी लिए. वह इस सीजन में तीसरे सबसे ज्यादा कैच लेने वाले ख‍िलाड़ी रहे.

अय्यर की कप्तान के तौर पर वापसी, शार्दुल के VHT से बाहर होने के बाद मिली कमान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share