SL vs ENG: सैम करन ने हैट्रिक‍ लेकर इंग्लैंड को दिलाई 11 रन से जीत, टी20 वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका को उसके घर में स‍िखाया सबक

SL vs ENG: इंग्लैंड ने पहला टी20 मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. आदिल रशिद प्लेयर ऑफ द मैच रहे, जिन्होंने 19 रन पर तीन विकेट लिए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

हैट्रिक का जश्न मनाते सैम करन (PC: Getty)

Story Highlights:

सैम करन टी20 में हैट्रिक लेने वाले इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज बने.

करन ने तीन ओवर में 38 रन पर तीन विकेट लिए.

सैम करन की हैट्रिक, आदिल रश‍िद की कमाल की गेंदबाजी और फिल साल्ट की 46 रन की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने पल्लेकेले में श्रीलंका के खिलाफ पहले T20I में 11 रन से जीत दर्ज कर ली है. बारिश की वजह से मुकाबला देरी से शुरू हुआ और ओवर्स को घटाकर 17- 17 ओवर का कर दिया गया. इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए टी20 वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबान श्रीलंका की टीम 16.2 ओवर में 133 रन पर ढेर हो गई.

रोहित शर्मा के कोच के बेटे का कमाल, कभी क्रिकेट छोड़ने का बना लिया था मन

बारिश की वजह से 15 ओवर के किए गए मुकाबले में इंग्लैंड को जीत के लिए 115 रन का लक्ष्य मिला था, मगर उसने पहले ही चार विकेट पर 125 रन बना लिए थे. तीन मैचों की सीरीज में इंग्ल‍िश टीम 1-0 से आगे हो गई है. श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 37 रन कुसल मेंडिस ने बनाए. इस मैच ने श्रीलंका की वर्ल्ड कप की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी. मेंडिस के अलावा पथुम न‍िसंका ने 23 रन और कप्तान दसुन शनाका ने 20 रन बनाए.

सैम करन के नाम रिकॉर्ड 
 

शुरुआत में मार पड़ने के बाद सैम करन ने जबरदस्त वापसी की और 16वें ओवर की आख‍िरी तीन गेंदों पर हैट्रिक ले ली. उन्होंने 16वें ओवर की चौथी गेंद पर शनाका, 5वीं गेंद पर महेश तीक्षणा और ओवर की ओवर की आख‍िरी गेंद पर मथीशा पथ‍िराना को आउट कर हैट्रिक पूरी की. इसी के साथ वह T20I में हैट्रिक लेने वाले इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले वर्ल्ड कप 2024 में क्रिस जॉर्डन ने हैट्रिक ली थी. करन ने तीन ओवर में 38 रन पर तीन विकेट लिए.

आद‍िल रश‍िद प्लेयर ऑफ द मैच

इंग्लैंड की जीत के असली हीरो आदिल रश‍िद रहे, जिन्होंने चार ओवर में 19 रन पर तीन विकेट लिए. उनके अलावा जैमी ओवरटन और लियम डॉसन दोनों ने दो- दो विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने साल्ट के 46 रन, टॉम बैंटन की 29 रन की पारी की बदौलत 15 ओवर में चार विकेट पर 125 रन बना लिए थे, मगर इसके बाद बारिश शुरू हो गई, जिसके बाद डकवर्थ लुइस के आधार पर इंग्लैंड को 15 ओवर में 115 रन का टारगेट मिला, जिससे इंग्ल‍िश टीम 11 रन आगे थी.  

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share