इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका के LSG ग्रुप की भी अब इंग्लैंड क्रिकेट में एंट्री हो गई है. LSG ग्रुप ने भी द हंड्रेड की टीम में हिस्सेदारी खरीद ली है. LSG से पहले मुंबई इंडियंस ने इस लीग की टीम ओवल इनविंसिबल्स में हिस्सेदारी खरीदी थी. अब LSG ग्रुप की भी इसमें एंट्री हो गई. LSG ग्रुप ने लंकाशर के साथ मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की पार्टनरशिप का अधिकार हासिल कर लिया.
ADVERTISEMENT
क्रिकइंफो के अनुसार आरपीएसजी समूह ने फ्रेंचाइजी में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए सबसे ऊंची बोली लगाई.आरपीएसजी समूह ने इससे पहले शुक्रवार को ‘लंदन स्पिरिट’ के लिए असफल बोली लगाई थी.इस ग्रुप ने हालांकि कथित तौर पर लगभग 116 मिलियन पाउंड में मैनचेस्टर स्थित द हंड्रेड की फ्रेंचाइज में हिस्सेदारी हासिल कर ली.रिपोर्ट के मुताबिक-
लंकाशर और आरपीएसजी समूह अब आठ सप्ताह तक इस सौदे की शर्तों पर चर्चा करेंगे.लंकाशर ने पहले सुझाव दिया है कि वे अपने 51 प्रतिशत हिस्सेदारी में से कुछ को बेचने के बारे में चर्चा के लिए तैयार हैं. यह रकम हालांकि इतनी अधिक होनी चाहिये कि वह अपने बैंक लोन का एक बड़ा हिस्सा चुका पाए.
आरपीएसजी ग्रुप फाउंडर गोयनका ने 2022 में SA20 लीग की डरबन फ्रेंचाइज खरीदने से पहले 2021 में आईपीएल में लखनऊ फ्रेंचाइजी को 7090 करोड़ रुपये में खरीदा था.
मुंबई को करना होगा करीब 650 करोड़ का भुगतान
मुंबई इंडियंस ग्रुप की बात करें तो उसे ओवल इनविंसिबल्स में 49 फीसदी हिस्सेदारी के लिए करीब 60 मिलियन पाउंड यानी 650 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा. मैंस द हंड्रेड में दो बार की चैंपियन और विमेंस की दो बार की चैंपियन इनविंसिबल्स ईसीबी की बिक्री प्रक्रिया के आखिरी दौर में बिकने वाली पहली टीम है.
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने साल 2021 में द हंड्रेड लीग को लॉन्च किया था. 100-100 गेंद वाले इस टूर्नामेंट की 8 टीमों में इंग्लैंड के काउंटी क्लब मालिकों की 51 फीसदी हिस्सेदारी है. जबकि टीमों में इंग्लैंड बोर्ड की 49 फीसदी हिस्सेदारी है.
ये भी पढ़ें:
BPL में नया मोड़, ड्राइवर ने खिलाड़ियों का किट बैग रख टीम बस पर लगाया ताला, कहा- मैंने अपना मुंह...