केरल के स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन केरल क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन में पहली बार खेलेंगे. वह ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने अपना आधे से ज्यादा पर्स खाली करके सैमसन को खरीदा. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज को कोच्चि ने 26.60 लाख रुपये में खरीदा है. इस तरह वह लीग में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. सैमसन को पहले 3 लाख रुपये के बेस प्राइस पर लिस्ट किया गया था, लेकिन देखते ही देखते उनकी कीमत बढ़कर 5 लाख और 10 लाख रुपये हो गई. इसके बाद कोच्चि ने रिकॉर्ड कीमत पर भारतीय विकेटकीपर को खरीदा. कोच्चि ने 50 लाख रुपये की अपनी राशि में से आधे से ज्यादा रकम सैमसन को खरीदने में खर्च कर दी.
ADVERTISEMENT
MLC 2025: वाशिंगटन फ्रीडम ने 56 गेंदों में जीता मैच, मैक्सवेल-नेत्रवलकर ने सिएटल ओर्कास को 82 रन पर ढेर कर टीम को दिलाई बड़ी जीत
दिसंबर 2024 में वायनाड में आयोजित तैयारी शिविर में शामिल ना होने के कारण विजय हजारे ट्रॉफी टीम से बाहर करने के बाद सैमसन केरल क्रिकेट एसोसिएशन के किसी टूर्नामेंट में पहली बार हिस्सा लेंगे. पिछले साल सैमसन ने अपने इंटरनेशनल कमिटमेंट्स को प्राथमिकता देने के लिए ब्रांड एंबेसडर घोषित किए जाने के बावजूद लीग के पहले सीजन से ब्रेक लेने का विकल्प चुना था.
विष्णु विनोद बने दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी
सैमसन इस पहले आईपीएल 2025 में नजर आए थे. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान सैमसन ने नौ पारियों में 285 रन बनाए थे. पूरी तरह से फिट ना होने के कारण आईपीएल में वह कई मैच इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेले थे. सैमसन के केरल के साथी विष्णु विनोद को एरीस कोल्लम ने 13.8 लाख रुपये में खरीदा. वह दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने. केरल के लिए पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर खेलने वाले अनुभवी ऑलराउंडर जलज सक्सेना को एलेप्पी रिपल्स ने 12.4 लाख रुपये में खरीदा.
सैमसन ने भारत के लिए 16 वनडे मैच खेले, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक समेत कुल 510 रन बनाए. वहीं 42 टी20 मैचों में तीन शतक औ दो अर्धशतक समेत 861 रन बनाए.
'मैं इसका इंतजार कर रहा था, अच्छी बॉलिंग के बावजूद...', एजबेस्टन टेस्ट में छह विकेट लेने के बाद मोहम्मद सिराज ने कही दिल की बात
ADVERTISEMENT