संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स से अलग होने की अटकलों के बीच तोड़ी चुप्पी, अश्विन से बोले- इस फ्रेंचाइज के साथ मेरा सफर...

संजू सैमसन आईपीएल में 2013 में पहली बार राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बने थे. इसके बाद 2018 में फिर से इस फ्रेंचाइज हुए और आज कप्तानी संभाल रहे हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Sanju Samson of Rajasthan Royals

आईपीएल मैच के दौरान संजू सैमसन

Story Highlights:

संजू सैमसन के चेन्नई सुपर किंग्स में जाने की अटकलें हैं.

संजू सैमसन और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 के दौरान रिश्ते बिगड़े.

संजू सैमसन के आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स से अलग होने की अटकलें चल रही हैं. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि उन्होंने राजस्थान फ्रेंचाइज से कह दिया है कि उन्हें रिलीज कर दिया जाए. हालांकि अभी तक न तो सैमसन और न ही रॉयल्स की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान आया है. अब इस विकेटकीपर बल्लेबाज की तरफ से एक बयान आया है. सैमसन ने आर अश्विन के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए रॉयल्स के साथ अपने रिश्ते पर बात की.

'मैं तो इसी तरह फला-फूला हूं', ऑस्ट्रेलिया ने जिस दिग्गज को एशेज से पहले निकाला उसने वापसी के लिए शुरू किया अभियान

सैमसन ने बताया कि राजस्थान के साथ खेलने से उनके जीवन और करियर में बदलाव आया है. उन्होंने कहा, 'आरआर (राजस्थान रॉयल्स) मेरे लिए दुनिया है. केरल के एक छोटे से गांव से आने वाला लड़का जो अपनी प्रतिभा दिखाना चाहता है. और फिर राहुल (द्रविड़) सर और मनोज बदाले सर ने मुझे दुनिया को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक मंच दिया. उस समय उन्होंने मुझ पर पूरी तरह से भरोसा किया. आरआर के साथ मेरा सफर काफी शानदार रहा है और इस तरह की फ्रेंचाइज मिलने का मैं आभारी हूं. मेरे लिए यह काफी मतलब रखता है.'

सैमसन 2013 में पहली बार राजस्थान का बने थे हिस्सा

 

सैमसन 2013 में राजस्थान का हिस्सा बने थे. पिछले कुछ सालों से वे इस फ्रेंचाइज के कप्तान हैं. उनके नेतृत्व में राजस्थान ने 2022 आईपीएल का फाइनल खेला था. कहा जा रहा है कि सैमसन को लेने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स काफी उत्सुक है. उसे एक विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश है. इस बीच अश्विन के चेन्नई से रिलीज होने की खबरें हैं. कहा जा रहा है कि उन्हें रिलीज किया जा सकता है.

सैमसन जल्द ही टीम इंडिया के लिए एशिया कप 2025 में खेलते दिखेंगे. वे भारत की टी20 टीम में ओपनर की भूमिका में हैं. उन्हें पिछले साल इस रूप में खेलने के लिए भेजा गया था. तब से उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया. सैमसन ने बताया कि सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल दलीप ट्रॉफी के दौरान उन्हें ओपनर बनाए जाने की जानकारी दी थी.

क्रिकेट वर्ल्ड कप तैयारी के लिए न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने भारत में डाला डेरा, चेन्नई सुपर किंग्स एकेडमी में सीख रहे स्पिन के दांवपेंच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share