14 साल के वैभव सूर्यवंशी की बैटिंग देख हैरान हो गए थे संजू सैमसन, कहा - जब उसने पहली गेंद पर सिक्स लगाया तो सोचा लकी है ये लेकिन...

Vaibhav Suryawanshi : IPL करियर का आगाज सिक्स के साथ करने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को लेकर संजू सैमसन ने बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Vaibhav Suryavanshi

वैभव सूर्यवंशी

Story Highlights:

वैभव सूर्यवंशी का आईपीएल में गरजा था बल्ला

आईपीएल में शतक उड़ाने वाले सबसे युवा बैटर हैं वैभव सूर्यवंशी

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को लेकर जहां मीडिया रिपोर्ट सामने आई कि वह अब इस टीम का हिस्सा नहीं रहना चाहते हैं. वहीं आर. अश्विन ने भी चेन्नई से अलग होने का मन बना लिया है. लेकिन ये दोनों खिलाड़ी ही एक साथ नजर आए और अश्विन के साथ इंटरव्यू में संजू सैमसन ने अपनी ही टीम के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को लेकर बड़ा बयान दिया. संजू का मानना है कि वैभव ने जब पहली गेंद पर सिक्स लगता तो वो काफी हैरान हो गए थे.

वैभव सूर्यवंशी को देख हैरान हो गए थे कप्तान संजू सैमसन 

राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले वैभव सूर्यवंशी ने अपनी बैटिंग से तहलका मचा दिया. वैभव ने राजस्थान के लिए ओपनिंग में आकर तूफानी शतक ठोका और वह आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले बैटर भी बने. वैभव सूर्यवंशी को लेकर संजू सैमसन ने अश्विन के साथ बातचीत में कहा,

वो युवा लड़का राजस्थान के लिए मैदान में ह आर तरफ बल्लेबाजी कर रहा है. जब उसने पहली गेंद पर छक्का मारा तो मैंने सोचा लकी है लग गया. लेकिन फिर वो बस मारता ही गया और उसके शॉट्स की क्वालिटी देखकर मैं वाकई हैरान रह गया था.

'21 बार जीरो बनाएगा तब...', संजू सैमसन ने बताई T20I में टीम इंडिया का ओपनर बनने की इनसाइड स्टोरी

सबसे कम उम्र में करोड़पति बने वैभव सूर्यवंशी

वैभव सूर्यवंशी की बात करें तो उनको राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 1.1 करोड़ की रकम से खरीदा था. इसके बाद वैभव का बल्ला आईपीएल में जमकर गरजा और उन्होंने राजस्थान के लिए सात मैचों में 206.56 की तूफानी स्ट्राइक रेट के साथ 252 रन बनाए थे. जिसके चलते वैभव ने आईपीएल में नाम बनाया और शतक जमाने वाले सबसे युवा बैटर भी बने. इतना ही नहीं आईपीएल में सबसे कम उम्र के करोड़पति बल्लेबाज भी वैभव सूर्यवंशी ही हैं. अगर उनकी शानदार बल्लेबाजी जारी रही तो वह अगले कुछ सालों में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करते हुए भी नजर आ सकते हैं. फिलहाल वैभव अंडर-19 टीम इंडिया के ओपनिंग बैटर भी हैं और आईपीएल के बाद से अब उनको हर कोई जानता है. 

जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड पर भड़के भारत के पूर्व सेलेक्टर, कहा - ये सिर्फ बकवास है और कोई नाटक...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share