मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान ने साल 2024 में भारत के लिए छह टेस्ट मैच खेले और पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में शतक भी जड़ा. लेकिन इसके बावजूद उन्हें इंडिया A की टीम में जगह नहीं दी गई. यह टीम दक्षिण अफ्रीका A के खिलाफ दो चार दिवसीय मैच खेलेगी. सरफराज का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बल्लेबाजी औसत 65 से ज्यादा है, फिर भी बीसीसीआई ने उन्हें नजरअंदाज किया. इस फैसले ने कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों को हैरान कर दिया. उन्होंने इस फैसले के पीछे का तर्क समझने की कोशिश की.
ADVERTISEMENT
'कुलदीप को खिलाओ और बैटिंग में ये बदलाव करो', गंभीर को पूर्व क्रिकेटर की सलाह
शार्दुल ठाकुर का सरफराज को समर्थन
मुंबई रणजी टीम के कप्तान शार्दुल ठाकुर ने सरफराज का सपोर्ट किया है. उनका मानना है कि सरफराज घरेलू क्रिकेट में रन बनाकर भारतीय टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं. शुक्रवार को मुंबई में मीडिया से बात करते हुए, शार्दुल ने कहा कि सरफराज को इंडिया A के मैचों की जरूरत नहीं है. यह बात उन्होंने मुंबई के शरद पवार क्रिकेट एकेडमी में छत्तीसगढ़ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच से पहले कही.
इंडिया A में चयन का आधार
शार्दुल ने बताया कि इंडिया A टीम में उन युवा खिलाड़ियों को चुना जाता है, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार करना होता है. लेकिन सरफराज को इसकी जरूरत नहीं. शार्दुल ने कहा, "अगर सरफराज फिर से रन बनाना शुरू करते हैं, तो वे सीधे टेस्ट सीरीज में खेल सकते हैं."
चोट से वापसी और प्रदर्शन
शार्दुल ने बताया कि सरफराज हाल ही में चोट से उबरे हैं. चोट से पहले उन्होंने बुची बाबू ट्रॉफी में दो या तीन शतक बनाए थे. पिछले मैच में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ उन्होंने 42 रन में 40 रन बनाए, लेकिन दुर्भाग्य से रन आउट हो गए. शार्दुल का मानना है कि सरफराज के लिए इंडिया A में खेलना जरूरी नहीं है.
सरफराज की खासियत
शार्दुल ने सरफराज की तारीफ करते हुए कहा कि वे एक अनुभवी खिलाड़ी हैं. जब भी उन्हें 22 गज की पिच पर उतारा जाता है, वे मुश्किल परिस्थितियों में भी रन बनाते हैं. शार्दुल ने कहा, "सरफराज ने 200-250 रन की बड़ी पारियां खेली हैं, खासकर तब जब टीम शुरुआत में 2-3 विकेट जल्दी खो देती है. ऐसी पारियां खेलने के लिए कुछ खास होना जरूरी है."
भविष्य में उम्मीदें
शार्दुल को भरोसा है कि सरफराज आने वाले मैचों में शानदार प्रदर्शन करेंगे. "सरफराज एक खास खिलाड़ी हैं, जो कभी निराश नहीं करते. वे सालों से बड़े स्कोर बनाते आ रहे हैं. चाहे वे किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करें, वे हमेशा रन बनाएंगे." बता दें कि, मुंबई की टीम अपने अच्छे प्रदर्शन को आगे बढ़ाने की कोशिश में है, और सरफराज इसमें अहम भूमिका निभा सकते हैं.
सिडनी में कैसी होगी टीम इंडिया की Playing XI, हर्षित राणा का अब कटेगा पत्ता!
ADVERTISEMENT










