सरफराज खान को इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में नहीं चुना गया था. वे इंडिया ए के साथ गए थे और वहां पर अच्छा खेल दिखाया था. लेकिन जब टेस्ट टीम का ऐलान हुआ तो उनका नाम नहीं था. अब इस युवा खिलाड़ी ने सेलेक्टर्स को जोरदार जवाब दिया है. सरफराज खान ने फिटनेस को उनके सेलेक्शन न होने की वजह बताने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया. उन्होंने फिर से वजन घटाया है. अब वह काफी छरहरे और फिट नज़र आ रहे हैं. जून में बताया गया था कि उन्होंने 10 किलो वजन घटाया. अब एक महीने में सात किलो वजन और कम किया. इस तरह दो महीनों में कुल 17 किलो वजन कम कर चुके हैं.
ADVERTISEMENT
सरफराज खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो पोस्ट की. जिसमें साफ दिख रहा है कि उनका वजन काफी कम हुआ है. उन्होंने फोटो पोस्ट करते हुए रैपर कृष्णा का 'I Guess' गाना लगाया है. इसमें एक लाइन आती है, 'बोला आएगा नहीं टाइम मेरा.' इससे ऐसा लगता है कि उन्होंने सेलेक्टर्स और आलोचकों दोनों को जवाब दिया है.
सरफराज नवंबर 2024 के बाद से टीम इंडिया से बाहर
सरफराज आखिरी बार इंडिया ए के लिए इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ खेलते दिखे थे. उस मुकाबले में उन्होंने 92 रन की पारी खेली थी. वे पिछले साल न्यूजीलैंड सीरीज के बाद से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हैं. उन्होंने फरवरी 2024 में राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट से भारत के लिए डेब्यू किया था. पहले ही टेस्ट में उन्होंने अर्धशतक लगाया था. अभी तक उन्होंने छह टेस्ट खेले हैं जिनमें 37.10 की औसत से 371 रन बनाए हैं. एक शतक और तीन फिफ्टी उन्होंने टेस्ट में बनाई है.
सरफराज खान को नहीं चुनने पर अगरकर ने क्या कहा था
सरफराज को जब इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं चुना गया था तब चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा था, 'कभी कभार आपको अच्छे फैसले लेने होते हैं. मुझे पता है कि सरफराज ने पहले टेस्ट में 100 बनाए और फिर रन नहीं आए. कभीकभार ऐसे फैसले टीम मैनेजमेंट लेता है. इस समय करुण (नायर) ने घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं, उसने टेस्ट क्रिकेट भी खेल रखा है और काउंटी क्रिकेट का अनुभव भी है. विराट (कोहली) नहीं है तो साफ है कि हमारे पास अनुभव की कमी है. हमें लगा कि अनुभव से मदद होगी. हम 50 खिलाड़ी नहीं चुन सकते. इसलिए स्वाभाविक है कि जब 18 खिलाड़ी चुने जाते हैं तब कुछ बाहर रह जाते हैं.'
ADVERTISEMENT