महाराजा टी20 टूर्नामेंट को बेंगलुरु से मैसूर शिफ्ट कर दिया गया है. बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम को पुलिस से अनुमति नहीं मिली, क्योंकि 4 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की IPL 2025 जीत के जश्न के दौरान वहां भगदड़ हुई थी. टीम मालिकों को इस बदलाव की सूचना इस हफ्ते दी गई, जिससे उनके पास लॉजिस्टिक्स की व्यवस्था के लिए कुछ ही दिन बचे हैं.
ADVERTISEMENT
'गौतम गंभीर को मैं अच्छे से जानता हूं, उन्होंने टीम के साथ जो...', भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कोच का बड़ा बयान
पिछले हफ्ते, मैसूरु वॉरियर्स को छोड़कर बाकी टीमें बेंगलुरु के अलग-अलग मैदानों में अभ्यास कर रही थीं. चिन्नास्वामी स्टेडियम को मंजूरी न मिलने से कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) को बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि यह स्टेडियम 30 सितंबर से शुरू होने वाले पांच महिला विश्व कप मैचों, जिसमें पहला मैच और सेमीफाइनल शामिल हैं. इन मैचों की स्टेडियम को मेजबानी मिली थी.
एम चिन्नास्वामी के लिए बुरी खबर
रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी अभी बेंगलुरु से मैच हटाने की संभावना को लेकर चिंतित नहीं है. 4 जून को हुई दुखद भगदड़, जिसमें 11 लोगों की जान गई और 50 से ज्यादा घायल हुए, उसके बाद KSCA की कड़ी आलोचना हुई. इस भगदड़ के बाद KSCA के दो अधिकारियों ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया.
जुलाई के अंत में, कर्नाटक सरकार द्वारा बनाई गई एक समिति ने चिन्नास्वामी स्टेडियम को बड़े आयोजनों के लिए सही नहीं बताया था. कमिटी ने सुझाव दिया कि बड़े आयोजनों को ऐसे मैदानों में आयोजित किया जाए, जो बड़ी भीड़ को संभालने में सक्षम हों. महाराजा टी20 के लिए जगह बदलने के कारण KSCA को मैसूरु के वाडेयार स्टेडियम में अस्थायी स्टैंड, पिच, और ब्रॉडकास्टिंग सुविधाओं की व्यवस्था करनी पड़ रही है.
महाराजा टी20 में कर्नाटक के कई बड़े खिलाड़ी, जैसे करुण नायर और प्रसिद्ध कृष्णा, मैसूरु वॉरियर्स के लिए खेलेंगे, जो इंग्लैंड में भारत की टेस्ट सीरीज से लौटने के बाद शामिल होंगे.
ADVERTISEMENT