शे होप का बड़ा कारनामा, शतक के मामले में तोड़ दिया ब्रायन लारा का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

शे होप ने ब्रायन लारा का वेस्ट इंडीज के कप्तान के तौर पर वनडे में सबसे ज्यादा शतक ठोकने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्होंने ये कारनामा न्यूजीलैंड के खिलाफ किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शतक के बाद जश्न मनाते शे होप

Story Highlights:

शे होप ने ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है

होप ने कप्तान के तौर पर ये रिकॉर्ड तोड़ा है

शे होप वेस्ट इंडीज की वनडे टीम के कप्तान हैं. बुधवार (19 नवंबर) को उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया. लारा ने वेस्ट इंडीज के कप्तान रहते हुए सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था. लारा दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने 1994 से 2007 तक वेस्ट इंडीज के लिए 125 वनडे मैचों में कप्तान के तौर पर खेले और 5 शतक लगाए. लेकिन शे होप ने सिर्फ अपने 43वें वनडे मैच में ही कप्तान बनकर अपना छठा शतक ठोक दिया.

वेस्ट इंडीज के कप्तान के रूप में सबसे अधिक ODI शतक

खिलाड़ी मैच शतक
शे होप 43 6
ब्रायन लारा 125 5
क्रिस गेल 53 4
विव रिचर्ड्स 105 3
रिची रिचर्डसन 87 2

4 दिन पहले BCCI के क्यूरेटर आए...सौरव गांगुली का चौंकाने वाला खुलासा

न्यूजीलैंड के खिलाफ तोड़ा लारा का रिकॉर्ड

32 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर शे होप न्यूजीलैंड के नेपियर में दूसरे वनडे मैच में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आए. उन्होंने 69 गेंदों में 13 चौके और 4 छक्के लगाकर 109 रन बनाए. बारिश से प्रभावित मैच के 34वें ओवर की तीसरी गेंद पर काइल जेमिसन के खिलाफ छक्का मारकर उन्होंने सिर्फ 66 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड अभी भी ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के नाम है. पोंटिंग ने 230 मैचों में कप्तानी करते हुए 22 शतक लगाए थे. उनके बाद दूसरे नंबर पर भारत के विराट कोहली हैं, जिन्होंने 95 मैचों में कप्तानी करते हुए 21 शतक बनाए.

कप्तान के रूप में ODI में सबसे अधिक शतक

खिलाड़ी टीम मैच शतक
रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया 230 22
विराट कोहली भारत 95 21
एबी डिविलियर्स दक्षिण अफ्रीका 103 13
सौरव गांगुली भारत 147 11
सनथ जयसूर्या श्रीलंका 117 10
ऑयन मॉर्गन इंग्लैंड 126 9
विलियम पोर्टरफ़ील्ड आयरलैंड 114 9
ग्रीम स्मिथ दक्षिण अफ्रीका 150 8
बाबर आजम पाकिस्तान 43 8
केन विलियमसन न्यूज़ीलैंड 93 7
स्टीफन फ़्लेमिंग न्यूज़ीलैंड 218 7
शे होप वेस्ट इंडीज 43 6

इस शतक की वजह से शे होप ने ब्रायन लारा के 19 वनडे शतकों की बराबरी भी कर ली. अब वेस्ट इंडीज के लिए सबसे ज्यादा शतक सिर्फ क्रिस गेल (25) के नाम हैं. विकेटकीपर बल्लेबाजों की बात करें तो वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों की सूची में शे होप तीसरे नंबर पर हैं. उनसे आगे दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक (32 शतक) और श्रीलंका के कुमार संगकारा (23 शतक) हैं.

शुभमन गिल पर BCCI ने दी सबसे बड़ी अपडेट, टीम के साथ जाएंगे गुवाहाटी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share