शोएब मलिक ने 41 की उम्र में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले पाकिस्‍तानी क्रिकेटर बने

शोएब मलिक ने 41 साल की उम्र में तूफानी बल्‍लेबाजी करके टी20 क्रिकेट में अपने एक हजार चौके और 400 छक्‍के पूरे किए. उन्‍होंने इसी के साथ बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है

Profile

किरण सिंह

शोएब मलिक ने तूफानी बल्‍लेबाजी करके मनाया बड़ा रिकॉर्ड

शोएब मलिक ने तूफानी बल्‍लेबाजी करके मनाया बड़ा रिकॉर्ड

Highlights:

शोएब मलिक के नाम नया रिकॉर्ड

टी20 क्रिकेट में एक हजार चौके और 400 छक्‍के पूरे

शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने 41 साल की उम्र में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. उन्‍होंने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उम्र महज एक नंबर है. 41 साल की उम्र में भी उनका बल्‍ला आग उगल रहा है. नेशनल टी20 कप में रावलपिंडी के खिलाफ उनका बल्‍ला ऐसा गरजा कि उन्‍होंने रिकॉर्ड बना दिया. सियालकोट के कप्‍तान शोएब ने 56 गेंदों पर नॉटआउट 84 रन बनाए. उन्‍होंने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्‍के ठोके. 

 

इसी के साथ टी20 क्रिकेट में उनके एक हजार चौके और 400 छक्‍के पूरे हो गए हैं और वो ऐसा करने वाले पहले पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज बन गए हैं.  शोएब के नाम 521 टी20 मैचों में 1003 चौके और 402 छक्‍के हो गए हैं. उन्‍होंने रावलपिंडी के खिलाफ नेशनल टी20 कप के सुपर आठ मुकाबले में ये उपलब्धि हासिल की. 


शोएब की 80वीं टी20 फिफ्टी

मुकाबले की बात करें तो सियालकोट ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 163 रन बनाए. 10 रन पर दो विकेट गिरने के बाद शोएब ने महमूद के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की और स्‍कोर को 163 रन तक पहुंचाया. महमूद 52 गेंदों पर 72 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि शोएब ने अपने टी20 करियर की 80वीं फिफ्टी लगाई.

 

रावलपिंडी ने जीता मुकाबला

164 रन के जवाब में उतरी रावलपिंडी ने 18.4 ओवर में ही 7 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया. रावलपिंडी ने 3 विकेट से जीत हासिल की. यासिर खान के 87 रन की  पारी शोएब मलिक की टीम पर भारी पड़ी. यासिर ने 52 गेंदों में नॉट आउट 87 रन बनाए. 

 

ये भी पढ़ें-

फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए शादाब खान को नहीं मिला स्‍ट्रेचर, कंधे पर उठाकर मैदान से बाहर ले गए साथी खिलाड़ी, Video

IND vs AUS : एक मैच खेलते ही दीपक चाहर पर आई बड़ी आफत, ऑस्ट्रेलिया सीरीज छोड़ लौटे घर, जानें क्या है वजह ?

तिहरा शतक जड़ने वाले को CSK में मिलेगा मौका, अश्विन ने IPL 2024 नीलामी से पहले ये क्या कह डाला ?     

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share