वर्ल्ड कप 2023 के बीच भारतीय क्रिकेटर ने लिया संन्यास, IND vs BAN मैच के दौरान किया ऐलान

भारतीय क्रिकेटर श्रीवत्स गोस्वामी रिटायर हो गए. वे 2008 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे लेकिन सीनियर भारतीय टीम में शामिल नहीं हो सके.

Profile

Shakti Shekhawat

श्रीवत्स गोस्वामी

श्रीवत्स गोस्वामी

Highlights:

श्रीवत्स गोस्वामी के नाम घरेलू क्रिकेट में 61 फर्स्ट क्लास, 97 लिस्ट ए और 111 टी20 मुकाबले हैं.श्रीवत्स गोस्वामी 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे.

वर्ल्ड कप 2023 के बीच भारतीय क्रिकेटर श्रीवत्स गोस्वामी रिटायर हो गए. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी. श्रीवत्स गोस्वामी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया है. उनका यह ऐलान भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे में चल रहे वर्ल्ड कप मैच के दौरान आया. वह 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. हालांकि वे कोहली की तरह सीनियर टीम का हिस्सा नहीं बन पाए. विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेलने वाले श्रीवत्स के नाम घरेलू क्रिकेट में 61 फर्स्ट क्लास, 97 लिस्ट ए और 111 टी20 मुकाबले हैं.

 

गोस्वामी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'फर्स्ट क्लास क्रिकेट से मेरे संन्यास की घोषणा करता हूं. क्रिकेट के मैदान पर अद्भुत सफर रहा है और यह यात्रा के पूरा होने के ऐलान करने का सही समय है. जब तक मैं खेल सका तब तक इस खूबसूरत खेल को खेलकर और आईपीएल फ्रेंचाइज समेत कई टीमों का प्रतिनिधित्व कर सम्मानित महसूस किया. मैं अपने टीम के साथियों, कोचेज, बंगाल क्रिकेट, बीसीसीआई और मेरा साथ देने वाले सभी का दिल से आभार जताता हूं. मैं अपने परिवार का आभारी हूं जो पूरे सफर के दौरान मेरे साथ मजबूत स्तंभ की तरह डटा रहा.'

 

 

उन्होंने आगे लिखा, 'क्रिकेट मेरे दिल में एक स्पेशल जगह रखता है. इस खेल ने मुझे लड़के से जवान बनने में मदद की और जीवनभर के लिए अमूल्य सबक सिखाए हैं. मैं पूरी तरह से जो भी मुझे अवसर मिले उनका आभारी हूं और हर संभव तरीके से खेल को वापस कुछ देना चाहता हूं.' 2008 अंडर 19 वर्ल्ड कप में श्रीवत्स ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 58 रन की अनमोल पारी खेली थी. 2008 आईपीएल में वे आरसीबी का हिस्सा थे. तब उन्हें इमर्जिंग प्लेयर का अवार्ड मिला था. लेकिन इसके बाद के सीजन में उन्हें न तो ज्यादा मौके मिले न ही वे छाप छोड़ सके. 

 

कैसा रहा श्रीवत्स गोस्वामी का करियर

 

श्रीवत्स ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 61 मुकाबलों में 32.46 की औसत से 3019 रन बनाए. इसमें चार शतक और 17 अर्धशतक शामिल रहे. लिस्ट ए में उन्होंने 37.45 की औसत से 3371 रन बनाए जो छह शतकों की मदद से आए. विकेटकीपर के रूप में उन्होंने फर्स्ट क्लास में 143 कैच लपके और एक स्टंपिंग की तो लिस्ट ए में 79 कैच पकड़ने के अलावा नौ स्टंपिंग की. वे घरेलू क्रिकेट में बंगाल की ओर से खेलना शुरू किए थे. फिर मिजोरम शिफ्ट कर गए. आईपीएल में श्रीवत्स कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद टीमों में शामिल रहे. 

 

ये भी पढ़ें

पाकिस्तान को भारत से मैच की शिकायत पर लगेगा झटका! जानिए कैसे ICC के कदम से टूट सकता है पीसीबी का दिल
World Cup में पाकिस्तान की मुश्किलें हैं कि कम होती नहीं! भारत से हार के बाद दो धाकड़ खिलाड़ी चोटिल और बीमार, ऑस्ट्रेलिया मैच से बाहर
IND vs BAN : शुभमन गिल ने जैसे ही लपका शानदार कैच, सारा तेंदुलकर का रिएक्शन हुआ वायरल, VIDEO आया सामने

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share