Exclusive: श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर बड़ी अपडेट, बल्लेबाज की दो महीने बाद होगी सबसे जरूरी जांच, जानें मैदान पर कब तक होगी वापसी

Exclusive: श्रेयस अय्यर का बीते दिन उनके घर के पास स्कैन हुआ. जिसके बाद USG इमेज को डॉ दिनशॉ पारदीवाला ने रिव्यू किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ सिडनी वनडे में चोट लगी थी.

अय्यर दो महीने के बाद रिहैब शुरू कर सकते हैं.

श्रेयस अय्यर को क्रिकेट मैदान पर वापसी करने में अभी और वक्त लगेगा. कम से कम अगले दो महीने तक मैदान पर उनकी वापसी की कोई संभावना नहीं है. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार दो महीने पूरे होने के बाद अय्यर को एक और  USG स्कैन से गुजरना होगा और उसके बाद ही वह अपना रिहैब शुरू कर सकते हैं. अय्यर का बीते दिन उनके घर के पास अल्ट्रासाउंड (USG) स्कैन हुआ. जिसके बाद USG इमेज को डॉ दिनशॉ पारदीवाला ने रिव्यू किया. डॉक्टर के रिव्यू के अनुसार अय्यर की हीलिंग अच्छी तरह से प्रोग्रेस कर रही है.

इंग्लैंड की ओपनिंग पार्टनरश‍िप का 15 साल से बुरा हाल, फिर जीरो पर टूटी जोड़ी

अच्छी खबर ये है कि अय्यर अब नॉर्मल डेली एक्टिविटीज फिर से शुरू कर सकते हैं और थोड़ी बहुत बेसिक एक्सरसाइज शुरू कर सकते हैं. हालांकि भारतीय बल्लेबाज को अगले एक महीने तक ऐसी कोई भी एक्सरसाइज नहीं करनी चाहिए, जिससे उनके इंट्रा-एब्डॉमिनल दवाब बढ़े. मिली जानकारी के अनुसार दो महीने पूरे होने के बाद उन्हें एक और USG स्कैन की जरूरत होगी. अगले स्कैन के बाद वह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना रिहैबिलिटेशन शुरू कर सकते हैं.

दो महीने पूरे होने के बाद रिहैब

इसका मतलब है कि अय्यर अगले साल 11 से 18 जनवरी के बीच न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से भी लगभग बाहर हो गए हैं. इतना ही नहीं, उनकी इस चोट का असर उनके आईपीएल 2026 खेलने पर भी पड़ सकता है, जसकी शुरुआत अगले साल मार्च में होने की संभावना है. अगर अय्यर दो महीने पूरे होने के बाद रिहैब शुरू करते हैं तो इसकी संभावना है कि पंजाब किंग्स के कप्तान अय्यर आईपीएल के शुरुआती कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं.

श्रेयस अय्यर कैसे हुए थे चोटिल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे में फील्डिंग के दौरान अय्यर चोटिल हो गए थे. एलेक्स कैरी का कैच लेने के लिए उन्होंने डाइव लगाई थी और इस दौरान छाती के बल वह जमीन पर गिरे. अय्यर ने कैच तो ले लिया लेकिन फिर उनको मैदान से उठाकर अस्पताल ले जाया गया. उन्हें अंदरूनी ब्लीडिंग हुई, जिसके चलते उनका ऑक्सीजन लेवल गिर कर 50 प्रतिशत ही रह गया था.

एयर पॉल्यूशन के कारण दिल्ली से छिनी वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट्स की मेजबानी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share