रोहित शर्मा ने बीते दिन अचानक ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर पूरी दुनिया को चौंका दिया. जिसके बाद अब भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान के नाम की चर्चा शुरू होगगई है. रोहित के संन्यास की घोषणा के बाद ओपनर शुभमन गिल टेस्ट टीम की कप्तानी की रेस में सबसे आगे हैं. बीते दिन एक रिपोर्ट आई कि खराब फॉर्म के कारण सेलेक्टर्स ने रोहित को कप्तानी से हटाने का फैसला किया है और इसके कुछ घंटे बाद ही रोहित ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर अपने टेस्ट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया.
ADVERTISEMENT
एमएस धोनी ने KKR को मात देने के बाद अपने रिटायरमेंट पर आखिरकार तोड़ दी चुप्पी, कहा- मैंने फैसला...
रोहित ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी टेस्ट कैप की तस्वीर के साथ लिखा-
हैलो, मैं बस यह बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है. इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का शुक्रिया.
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सीनियर चयन समिति का मानना है कि 25 साल के गिल टेस्ट कप्तान बनने के लिए आइडियल उम्मीदवार हैं. हालांकि चयनकर्ता औपचारिक घोषणा करने से पहले बीसीसीआई से इस बारे में चर्चा करेंगे. अगर गिल को टेस्ट कप्तान बनाया जाता है तो उनका पहला काम इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होगी.
लॉन्ग टर्म कप्तान की तलाश
इंडियन एक्सप्रेस की बीते दिनों आई रिपोर्ट के अनुसार भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को जून के आखिर में शुरू होने वाले इंग्लैंड के टेस्ट दौरे पर लीडरशिप की भूमिका दिए जाने की संभावना नहीं है. इस स्टार तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को इकलौती जीत दिलाई थी. इसके अलावा दो अन्य टेस्ट मैचों में भी टीम की अगुआई की थी, लेकिन बुमराह के इंग्लैंड में सभी पांच टेस्ट मैचों में खेलने की संभावना नहीं है, इसलिए उनके वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए चयनकर्ताओं को दूसरे विकल्प पर विचार करना पड़ा.
सोर्स का कहना था कि वह ऐसा खिलाड़ी चाहते हैं जो सभी पांच टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध रहे. चयनकर्ता भी चाहते है कि किसी खिलाड़ी को फ्यूचर लीडर के रूप में तैयार किया जाए और नए टेस्ट सायकिल के साथ चयन समिति भारतीय टीम में लॉन्ग टर्म कप्तान की तलाश कर रही है और गिल को इसके लिए सबसे सही उम्मीदवार माना जा रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होगी, जबकि पांचवां और आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से शुरू होगा.
ADVERTISEMENT