SMAT 2024: शार्दुल ठाकुर की गेंद को वाइड नहीं देने पर रजत पाटीदार भिड़े, मैदान छोड़ने से किया इनकार तो अंपायर ने माफी मांगते हुए बदला फैसला फिर ठोका छक्का

मुंबई और मध्य प्रदेश के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के फाइनल में अंपायरिंग को लेकर गंभीर सवाल उठे. एमपी के कप्तान रजत पाटीदार आखिरी ओवर की आखिरी गेंद के बाद अंपायर्स से भिड़ गए.

Profile

SportsTak

रजत पाटीदार

रजत पाटीदार

Highlights:

एमपी की पारी की आखिरी गेंद पर अंपायरिंग को लेकर बवाल हुआ.

मुंबई ने मध्य प्रदेश को फाइनल में पांच विकेट से हराया.

मुंबई ने दूसरी बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीत ली.

मुंबई और मध्य प्रदेश के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के फाइनल में अंपायरिंग को लेकर गंभीर सवाल उठे. एमपी के कप्तान रजत पाटीदार आखिरी ओवर की आखिरी गेंद के बाद अंपायर्स से भिड़ गए. उन्होंने तीसरे अंपायर के वाइड के फैसले को बदलने का विरोध किया और मैदान छोड़ने से मना कर दिया. इसके बाद मैदानी अंपायर का फैसला जारी रखा गया और एमपी को वाइ़ड मिली. रजत पाटीदार ने शार्दुल ठाकुर की ओर से फेंके गए ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का उड़ा दिया. इससे मध्य प्रदेश ने 174 रन का स्कोर खड़ा किया. हालांकि मुंबई ने लक्ष्य हासिल किया और दूसरी बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीत ली.

बेंगलुरु में खेले गए खिताबी मुकाबले के दौरान पाटीदार आखिरी गेंद पर टीवी अंपायर केएन अनंतपद्मनाभन के वाइड के फैसले को बदलने से नाखुश दिखे. मैदानी अंपायर ने शार्दुल की ओर से फेंकी गई गेंद को वाइड करार दिया था. इस पर मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने डीआरएस लिया. यह गेंद ऑफ साइड में क्रीज से काफी बाहर थी. हालांकि पाटीदार भी इसे खेलने के लिए काफी शफल कर गए थे. टीवी अंपायर ने इसे वाइड नहीं माना और सही गेंद करार दिया. उनका कहना था कि बल्लेबाज गेंद के करीब था और वह ऑफ साइ़ड में काफी आगे गया था. मैदानी अंपायर ने अपना फैसला बदला लेकिन पाटीदार ने जाने से इनकार कर दिया.

मुंबई ने एमपी को पांच विकेट से हराया

 

एमपी के कप्तान ने अंपायर्स से फिर से इस गेंद को रिव्यू करने को कहा. टीवी अंपायर ने फिर दोबारा से रिप्ले देखे और फैसला बदल दिया. उन्होंने मैदानी अंपायर से माफी मांगते हुए कहा, 'बहुत दुखी हूं. गेंद क्रीज से बाहर पिच हुई है. मैंने उसे नहीं देखा था.' ऐसे में गेंद वाइड रही और एमपी को एक और गेंद खेलने को मिली. इस पर पाटीदार ने छक्का लगा दिया. यह उनकी पारी का छठा सिक्स रहा. इससे एमपी की टीम ने आठ विकेट पर 174 का स्कोर खड़ा किया. हालांकि उसके गेंदबाज इस लक्ष्य को बचा नहीं पाए. सूर्यांश हेडगे और सूर्यकुमार यादव के धमाकेदार खेल से मुंबई ने 13 गेंद बाकी रहते पांच विकेट से ट्रॉफी जीत ली.

ये भी पढ़ें

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच टीम इंडिया की पाकिस्‍तान पर हाहाकारी जीत, महज 47 गेंदों में मारा मैदान, 17 साल की गेंदबाज ने छह रन पर लिए चार विकेट

धारावी की झुग्‍गी में रहने वाली कैसे बनी WPL 2025 ऑक्‍शन की सबसे महंगी खिलाड़ी? काफी दिलचस्‍प है सिमरन शेख की उड़ान की कहानी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share