इंग्लैंड में इन दिनों द हंड्रेड लीग का रोमांच चरम पर है. इस लीग के 13वें मैच में लंदन स्पिरिट की टीम से खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ का प्रमोशन करके उनको ओपनिंग में भेजा गया. स्मिथ ने 52 रन बनाए तो केन विलियम्सन ने भी 45 रन का योगदान दिया. जिससे लंदन ने 100 गेंद में 162 रन बनाए और फिर जो रूट वाली ट्रेंट रॉकेट्स 141 रन ही बना सकी और उसे इस लीग में स्मिथ व विलियसन की धांसू बैटिंग से पहली हार का सामना करना पड़ा.
ADVERTISEMENT
स्मिथ और विलियमसन का गरजा बल्ला
लॉर्ड्स के मैदान में पहले बल्लेबाजी करने उतरी लंदन स्पिरिट की टीम के सलामी बल्लेबाज जेमी स्मिथ का बल्ला जमकर गरजा. स्मिथ ने 34 ग्गेंद में दो चौके और चार छक्के से 52 रन की बेहतरीन पारी खेली, जबकि उनके अलावा 32 गेंद में छह चौके और एक छक्के से 45 रन केन विलियमसन ने भी बनाए. जिससे लंदन की टीम ने पहले खेलते हुए 100 गेंद में पांच विकेट पर 162 का टोटल बनाया. वहीं ट्रेंट रॉकेट्स के लिए सबसे अधिक दो विकेट मार्कस स्टोइनिस ने झटके.
जो रूट की टीम को मिली हार
163 रन के लक्ष्य का पीछा करने टॉम बेंटन के साथ ओपनिंग में जो रूट आए. रूट ने कुछ कमाल के शॉट्स लगाये लेकिन 24 गेंद में तीन चौके से वो 27 रन बनाकर चलते बने. इसके अलावा टॉम बेंटन ने 31 गेंद में पांच चौके और एक छक्के से 46 रन की पारी खेली. जबकि अंत में मार्कस स्टोइनिस 22 गेंद में चार छक्के से 35 रन बनाकर नाबाद लौटे लेकिन बाकी बल्लेबाजों से मदद नहीं मिलने के चलते वह जीत नहीं दिला सके. ट्रेंट रॉकेट्स की टीम 100 गेंद में छह विकेट पर 141 रन ही बना सके और उसे 21 रन से हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें :-
ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराकर महिला टीम इंडिया ने जीती वनडे सीरीज, नंबर -8 और 9 की बैटर ने एक गेंद रहते दिलाई रोमांचक जीत
ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराकर महिला टीम इंडिया ने जीती वनडे सीरीज, नंबर -8 और 9 की बैटर ने एक गेंद रहते दिलाई रोमांचक जीत
ADVERTISEMENT