स्‍मृति मांधना ने ट्राई सीरीज के फाइनल में ठोका करियर का 11वां वनडे शतक, ऐसा करने वाली बनी दुनिया की तीसरी बल्‍लेबाज

स्‍मृति मांधना ने श्रीलंका के खिलाफ ट्राई सीरीज के फाइनल में अपने वनडे करियर का 11वां शतक लगा दिया है.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

स्‍मृति मांधना

Highlights:

स्‍मृति मांधना ने 101 गेंदों में 116 रन बनाए.

मांधना ने करियर का 11वां वनडे शतक लगाया.

स्‍मृति मांधना का वनडे में शानदार सफर जारी है.अब उन्‍होंने श्रीलंका के खिलाफ ट्राई सीरीज के फाइनल में अपने करियर का 11वां वनडे शतक ठोककर इतिहास रच दिया है. कोलंबो में रविवार को भारतीय महिला टीम की उपकप्‍तान मांधना ने 101 गेंदों में 116 रन बनाए. मांधना की शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 342 रन बनाए और श्रीलंका के सामने चुनौतीपूर्ण स्‍कोर रख दिया है 

IPL 2025 से बाहर हो चुकी चेन्नई सुपर किंग्स का लीग सस्‍पेंड होने के बाद अहम कदम, देश के बाहर जाने वाले विदेशी प्‍लेयर्स को लेकर लिया बड़ा फैसला


इस शतक के साथ मांधना ने कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह अब महिला वनडे में सबसे ज्‍यादा शतक लगाने वाले बल्‍लेबाजों की लिस्‍ट में ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग (15) और न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स (13) के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं. उन्‍होंने इंग्‍लैंड की टैमी ब्‍यूमोंट को पीछे छोड़ा. जिनके नाम 10 शतक है. बाएं हाथ की बल्लेबाज ने अपनी शतकीय पारी में 15 चौके लगाए और दो छक्‍के लगाए. उनकी स्‍ट्राइक रेट 114.85 की थी. 

मांधना की पार्टनरशिप

ब्‍यूंट प्रतिका रावल के साथ पारी की शुरुआत करते हुए मांधना ने पहले 70 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की. प्रतिका रावल 49 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुई. इसके  बाद मांधना ने हरलीन देओल के साथ पार्टनरशिप की और स्‍कोर को 190 रन तक पहुंचाया. 32.3 ओवर में मांधना देवमी विहंगा का शिकार बन गई. उनके आउट होने के बाद हरलीन , कप्‍तान हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिग्‍स ने भारत के स्‍कोर को 300 रन के पार पहुंचाया. हरलीन ने 56 गेंदों में 47 रन, कप्‍तान हरमनप्रीत ने 30 गेंदों में 41 रन और जेमिमा ने 29 गेंदों में 44 रन बनाए.

इसके अलावा अमनजोत कौर ने 12 गेंदों में 18 रन और दीप्ति शर्मा ने 14 गेंदों में नॉटआउट 20 रन बनाए. श्रीलंका ने 18 रन एक्‍स्‍ट्रा दिए, जिसमें 17 वाइड गेंद फेंकी. श्रीलंका की सुगंधिका कुमारी सफल गेंदबाज रहीं. उन्‍होंने 10 ओवर में 59 रन पर दो विकेट लिए. उनके अलावा मालकी और देवमी विहंगा को भी  दो विकेट मिले.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share