भारतीय महिला टीम की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के साथ स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड तोड़ने का सिलसिला भी जारी रहा. रविवार को विशाखापट्टनम में श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए स्मृति ने महिला टी20 इंटरनेशनल में 4000 रन पूरे कर लिए. वो ऐसा करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गईं. पूरी दुनिया में सिर्फ न्यूजीलैंड की दिग्गज सूजी बेट्स ही उनसे आगे हैं.
ADVERTISEMENT
जेमिमा रोड्रिग्स की धमाकेदार बैटिंग से भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से दी मात
सबसे तेज मांधना
स्मृति ने ये मुकाम सबसे तेज गेंदों में हासिल किया. सिर्फ 3227 गेंदों में. सूजी बेट्स का रिकॉर्ड 3675 गेंदों का था, यानी स्मृति ने इसे काफी बड़े अंतर से तोड़ा. इससे साफ पता चलता है कि उनके रन सिर्फ आंकड़े भरने के लिए नहीं, बल्कि टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहे हैं. इसी से उनकी सभी फॉर्मेट में भारत की सबसे बेहतरीन बल्लेबाज वाली छवि और मजबूत हो गई है.
मैच में 122 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मृति 25 रन बनाकर आउट हुईं, लेकिन तब तक उनके नाम 4006 रन हो चुके थे. टी20 इंटरनेशनल में भारत की तरफ से दूसरे नंबर पर कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं, जो मैच से पहले 3654 रनों पर थीं. श्रीलंका की कप्तान चमारी अथापथ्थु 15 रन बनाने के बाद 3473 रनों पर पहुंच गईं, जबकि न्यूजीलैंड की एक और दिग्गज सोफी डिवाइन 3431 रनों के साथ पीछे हैं.
महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन:
- सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड) – 4716
- स्मृति मांधना (भारत) – 4007
- हरमनप्रीत कौर (भारत) – 3654
- चमारी अथापथ्थु (श्रीलंका) – 3473
- सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड) – 3431
चेज में भारत को शुरुआती झटका लगा जब शेफाली वर्मा सिर्फ 13 रन पर टीम का स्कोर होने पर आउट हो गईं. इसके बाद स्मृति और जेमिमा रोड्रिग्स ने 41 गेंदों में 54 रनों की साझेदारी की. स्मृति इनोका रणवीरा की गेंद पर लॉफ्टेड ड्राइव खेलकर डीप एक्स्ट्रा कवर पर कैच आउट हो गईं. फिर भी टीम ने आसानी से मैच जीत लिया. जेमिमा ने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की और टीम ने 8 विकेट से आसानी से मैच जीत लिया. सीरीज का दूसरा टी20 इसी मैदान पर 23 दिसंबर को खेला जाएगा.
भारत के अंडर 19 खिलाड़ियों ने भी मोहसिन नकवी को किया अनदेखा, इनसे लिया मेडल
ADVERTISEMENT










