महिला टीम इंडिया की वर्ल्ड चैंपियन प्लेयर स्मृति मांधना की शादी को लेकर चारों तरफ अफवाहों का दौर जारी था. इस बीच मांधना ने खुद सोशल मीडिया पर अपडेट देते हुए बताया कि उनकी पलाश मुच्छल के साथ शादी कैंसिल हो चुकी है. इसक अपडेट के बाद से साफ हो गया है कि स्मृति अब इस रिश्ते में साथ फेरे नहीं लेने वाली हैं.
ADVERTISEMENT
स्मृति मांधना ने अपनी पोस्ट पर क्या कहा ?
स्मृति मांधना की शादी 23 नवंबर को फिक्स थी लेकिन इससे ठीक पहले उनके पिता की तबीयत खराब हो गई. स्मृति के पिता अस्पताल गए तो फिर उसके बाद शादी को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया था. अब स्मृति ने खुद से अपडेट देते हुए कहा,
पिछले कुछ सप्ताह मेरे जीवन को लेकर बहुत सी अटकलें लगाई गईं थी. लेकिन इस समय मेरा बोलना ज़रूरी है. मैं एक बहुत ही व्यक्तिगत इंसान हूं और इसे वैसे ही रखना चाहूंगी, लेकिन मुझे यह स्पष्ट करने की ज़रूरत है कि शादी टूट गई है. मैं आप सभी से रिक्वेस्ट करती हूं कि इस समय दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करें और हमें अपने हिसाब से इस मामले पर सोचने और आगे बढ़ने का मौक़ा दें. मैं भारत के लिए तब तक खेलना और ट्रॉफियां जीतना जारी रखूंगी जब तक संभव हो सके और मेरा ध्यान हमेशा उसी पर रहेगा. आप सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद. ये आगे बढ़ने का समय है.
स्मृति मांधना को पलाश ने कहां किया था प्रपोज ?
स्मृति मांधना की बात करें तो उन्होंने हाल ही में हरमनप्रीत कौर के साथ महिला टीम इंडिया के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीता. स्मृति को इसके बाद पलाश मुच्छल ने मुंबई के उसी डी वाई पाटील स्टेडियम में लेजाकर प्रपोज किया, जहां पर वों वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती थी. लेकिन शादी से ठीक पहले स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ी तो उसके बाद से चीजें खराब होने लगी थी. जबकि सोशल मीडिया पर भी तमाम तरफ की अफवाहें उड़ने लगी. जिस पर अब मांधना ने पूर्ण विराम लगाते हुए शादी कैंसिल कर दी है. अब वो इसी माह श्रीलंका के सामने घर में होने वाली टी20 सीरीज के दौरान महिला टीम इंडिया के लिए मैच खेलती नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें :-
गौतम गंभीर ने यशस्वी जायसवाल को लेकर दिया विस्फोटक बयान, कहा - टेस्ट क्रिकेट...
सीरीज जीत के बाद इन दो प्लेयर्स की चमकी किस्मत, गंभीर ने कहा - दोनों को...
ADVERTISEMENT










