इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सोनी बेकर के लिए वनडे के बाद टी20 इंटरनेशनल डेब्यू भी खराब रहा. आयरलैंड के खिलाफ 21 सितंबर को डेब्यू में उनके चार ओवर से काफी रन गए. सोनी बेकर ने चार ओवर में 52 रन खर्च किए. इससे वह इंग्लैंड की तरफ से टी20 इंटरनेशनल डेब्यू में तीसरा सबसे महंगा स्पैल डालने वाले गेंदबाज बन गए. बेकर ने इस महीने की शुरुआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था और सात ओवर में 76 रन खर्च कर दिए. यह किसी भी इंग्लिश बॉलर का वनडे डेब्यू में सबसे ज्यादा रन खर्च करने का रिकॉर्ड था.
ADVERTISEMENT
बेकर ने आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में बॉलिंग का आगाज किया और पहला ओवर फेंका. इसमें एक चौके समेत कुल आठ रन खर्च किए. उनके दूसरे ओवर में 16 रन गए जिसमें दो चौके व एक छक्का लगा. आयरिश टीम की पारी के 17वें ओवर में बेकर फिर से बॉलिंग को आए. इस बार गेरेथ डेलानी ने एक चौका और लगातार दो छक्के लगाते हुए कुल 18 रन बटोरे. इंग्लिश गेंदबाज ने आयरलैंड की पारी का आखिरी ओवर भी फेंका जिसमें दो चौके गए और कुल 10 रन बने. इस तरह बेकर के चार ओवर से कुल 52 रन गए.
जेम्स एंडरसन के नाम है सबसे महंगी बॉलिंग का इंग्लिश रिकॉर्ड
इंग्लैंड की तरफ से टी20 इंटरनेशनल डेब्यू में सबसे महंगी बॉलिंग का रिकॉर्ड जेम्स एंडरसन के नाम है. उन्होंने 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में चार ओवर में 64 रन दिए थे. उन्हें एक विकेट भी मिला था. उनके बाद जॉर्ज गार्टन का नाम आता है जिन्होंने 2022 में वेस्ट इंडीज के समने चार ओवर में 57 रन खर्च किए थे. उन्हें भी एक विकेट मिला. बेकर आयरलैंड के सामने कोई सफलता भी हासिल नहीं कर पाए. उन्होंने मैथ्यू पॉट्स को पीछे छोड़ा जिन्होंने 2025 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 48 रन खर्च किए थे
इंग्लैंड के टी20 डेब्यू में सबसे महंगी बॉलिंग करने वाले बॉलर्स
बॉलर | ओवर | रन | विकेट | खिलाफ |
जेम्स एंडरसन | 4 | 64 | 1 | ऑस्ट्रेलिया |
जॉर्ज गार्टन | 4 | 57 | 1 | वेस्ट इंडीज |
सोनी बेकर | 4 | 52 | 0 | आयरलैंड |
मैथ्यू पॉट्स | 4 | 48 | 2 | वेस्ट इंडीज |
साकिब महमूद | 4 | 46 | 1 | न्यूजीलैंड |
ADVERTISEMENT