IND A vs SA A: साउथ अफ्रीका ने 1 पर 3 विकेट गंवाने के बाद बनाए 285 रन, अर्शदीप की मेहनत पर 6 से 8 नंबर के बल्लेबाजों ने पानी फेरा

इंडिया ए के गेंदबाजों ने पहले वनडे में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ शानदार आगाज किया था लेकिन मेहमान टीम के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने अर्धशतक उड़ाते हुए शानदार जवाब दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Arshdeep Singh and Harshit Rana celebrate the wicket of Liam Livingstone of England during the T20 International match between India and England

Story Highlights:

साउथ अफ्रीका ए की तरफ से डेलानो पोटगिटर ने सर्वाधिक 90 रन बनाए.

इंडिया ए की ओर से अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को 2-2 विकेट मिले.

साउथ अफ्रीका ए ने इंडिया ए के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में नौ विकेट पर 285 रन का स्कोर बनाया. राजकोट में हुए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने एक समय पर एक रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. लेकिन निचले क्रम में डियान फॉरेस्टर (77), डेलानो पॉटगिटर (90) और ब्यॉर्न फॉर्टुइन (59) ने अर्धशतक लगाते हुए साउथ अफ्रीका ए को मजबूत स्कोर पर पहुंचा दिया. इंडिया ए की तरफ से अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने दो-दो विकेट लिए.

शार्दुल तीसरी बार IPL में ट्रेड! जानिए अब लखनऊ छोड़कर किस टीम में गए

अर्शदीप ने रुबिन हरमन (0), रिवाल्डो मूनसामी (10) को आउट किया तो जॉर्डन हरमन रन आउट हुए. इससे साउथ अफ्रीकी टीम के टॉप तीन बल्लेबाज एक रन के कुल स्कोर पर पवेलियन में थे. कप्तान मार्कस एकरमैन का भी खाता नहीं खुला और वे प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर आउट हुए. इससे स्कोर चार विकेट पर 16 रन हो गया. सिनेथेम्बा केशिले (15) भी ज्यादा देर नहीं टिक सके. उन्हें निशांत सिंधू ने स्टंप कराया. 53 रन पर साउथ अफ्रीकी टीम के पांच बल्लेबाज आउट हो गए.

साउथ अफ्रीका ए के 6,7 और 8 नंबर के बल्लेबाजों का शानदार खेल

 

छठे नंबर पर आए फॉरेस्टर और सातवें नंबर के पॉटगिटर ने छठे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी की. इससे मेहमान टीम मुकाबले में आई. फॉरेस्टर ने 83 गेंद खेली और चार चौके व इतने ही छक्के लगाए. इसके बाद पॉटगिटर व फॉर्टुइन के बीच सातवें विकेट के लिए 87 रन की पार्टनरशिप हुई. शतक की तरफ बढ़ रहे पॉटगिटर 10 चौके व एक छक्के से 90 रन बनाने के बाद नीतीश कुमार रेड्डी की गेंद पर आउट हुए. आखिरी ओवर्स में फॉर्टुइन ने अहम रन जुटाए. उन्होंने 56 गेंद में आठ चौकों से 59 रन की पारी खेली.

भारतीय बॉलर्स का कैसा रहा प्रदर्शन

 

भारतीय टीम की ओर से आठ गेंदबाजी आजमाए गए. इनमें से तिलक वर्मा और विप्रज निगम को कोई सफलता नहीं मिली. अर्शदीप ने 59 और हर्षित ने 49 रन देकर दो विकेट लिए. प्रसिद्ध, सिंधु, रियान पराग और नीतीश को एक-एक सफलता मिली.

शुभमन गिल की टीम का तूफानी प्लेयर मुंबई इंडियंस से जुड़ा, करोड़ों में हुआ ट्रेड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share