साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में इंग्लैंड क्रिकेट का बुरा हाल, 50 सालों में पहली बार इतने कम स्कोर पर ढेर हुए अंग्रेज

लीड्स के मैदान पर 50 सालों में पहली बार इंग्लैंड की पूरी टीम 131 रन पर ढेर हो गई. इंग्लैंड के लिए वनडे का ये दूसरा सबसे कम स्कोर है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते वियान मुल्डर

Story Highlights:

इंग्लैंड की पूरी टीम 131 रन पर ढेर हो गई

50 सालों में अंग्रेजों के खिलाफ वनडे में पहली बार ऐसा हुआ है

इंग्लैंड की टीम का साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में बेहद बुरा हाल हो गया. जेमी स्मिथ ने इस मैच में फिफ्टी ठोकी लेकिन इसके बावजूद इंग्लैंड की पूरी टीम ओपनिंग मैच में 131 रन पर ढेर हो गई. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और कप्तान टेंबा बावुमा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन अफ्रीकी टीम को भी उम्मीद नहीं थी कि इंग्लैंड की पूरी टीम इतने कम स्कोर पर ढेर हो जाएगी.

Asia cup 2025: शुभमन गिल की टी20 में वापसी से क्‍या सूर्यकुमार यादव पर पड़ेगा दबाव? भारतीय दिग्‍गज ने कहा- उनका काम सिर्फ...

50 सालों में पहली बार

जेमी स्मिथ के 54 रन के अलावा 10 खिलाड़ी मिलकर भी 20 रन नहीं बना पाए. 7 खिलाड़ी यहां सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए. बता दें कि 131 रन अब इंग्लैंड का वनडे में हेडिंग्ले, लीड्स में सबसे छोटा स्कोर है. 50 सालों में इंग्लैंड के साथ पहली बार इस मैदान पर ऐसा हुआ है. इससे पहले पूरी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 1975 में सिर्फ 93 रन पर ढेर हो गई थी.

लीड्स में इंग्लैंड का सबसे कम ऑल-आउट वनडे स्कोर:

1 - 93, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1975 में

2 - 131, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2025 में

3 - 156, पाकिस्तान के खिलाफ 2001 में

4 - 165, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1981 में

5 - 170, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 1986 में

इंग्लैंड की टीम एक समय मजबूत बैटिंग कर रही थी और 102 रन पर टीम के 3 विकेट गिरे थे. लेकिन इसके बाद अफ्रीकी गेंदबाजों ने कमाल कर दिया. वियान मुल्डर और केशव महाराज ने मिलकर पूरी बैटिंग लाइनअप को ध्वस्त कर दिया. दोनों ने मिलकर कुल 7 विकेट लिए. मुल्डर ने 22वें ओवर में एक साथ जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर को आउट किया. हालांकि आदिल रशीद ने हैट्रिक पूरी नहीं होने दी. महाराज ने इसके बाद बैक टू बैक विकेट्स लिए और इंग्लैंड का खेल खत्म कर दिया. उन्होंने राशिद को lbw और फिर सॉनी बेकर को क्लीन बोल्ड कर इंग्लैंड को 131 रन पर ढेर कर दिया.

'काफी गलौज हुई थी', भारत- इंग्लैंड सीरीज के दौरान जो रूट के साथ लड़ाई पर प्रसिद्ध कृष्णा ने तोड़ी चुप्पी, बताया- क्यों हुई थी बहस

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share