साउथ अफ्रीका टेस्ट टीम में भारी बदलाव, 7 नए चेहरे शामिल, नौसिखिए को दी कप्तानी, जानिए क्यों

न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैच की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की 14 सदस्यीय स्क्वॉड चुनी गई है और इसमें भारत के खिलाफ खेल रही टीम से केवल तीन ही खिलाड़ी हैं.

Profile

Shakti Shekhawat

नील ब्रांड को साउथ अफ्रीका का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है.

नील ब्रांड को साउथ अफ्रीका का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है.

Highlights:

नील ब्रांड न्यूजीलैंड दौरे पर साउथ अफ्रीका की टेस्ट कप्तानी करेंगे.

न्यूजीलैंड दौरे के लिए साउथ अफ्रीकी स्क्वॉड में सात नए चेहरे हैं.

साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. दो मैच की सीरीज के लिए 14 सदस्यीय स्क्वॉड चुनी गई है और इसमें भारत के खिलाफ खेल रही टीम से केवल तीन ही खिलाड़ी हैं. साउथ अफ्रीका के प्रमुख खिलाड़ी SA20 टूर्नामेंट के चलते इस दौरे के लिए नहीं चुने गए. यह टूर्नामेंट 10 जनवरी से शुरू होगा. क्रिकेट साउथ अफ्रीका इस टूर्नामेंट पर काफी ध्यान देता है क्योंकि यह उसकी कमाई के लिए अहम है. साल 2023 की शुरुआत में उसने इसके लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे की वनडे सीरीज छोड़ दी थी. ऐसे में नील ब्रांड को कप्तानी दी गई है. उन्होंने अभी तक कोई टेस्ट नहीं खेला है. साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का आगाज 4 फरवरी से माउंट मॉन्गुनुई से होगा. दूसरा और आखिरी टेस्ट 13 फरवरी से हैमिल्टन में खेला जाएगा. 19 जनवरी को साउथ अफ्रीकी स्क्वॉड रवाना होगी.

 

न्यूजीलैंड दौरे के लिए साउथ अफ्रीकी टीम में सात नए चेहरों को चुना गया है. केवल डेविड बेडिंघम, कीगन पीटरसन, जुबैर हमजा, खाया जोंडो, पेसर डुआन ओलिवर, डेन पीटरसन और स्पिनर डेन पीट ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास टेस्ट खेलने का अनुभव है.  इन सबके नाम संयुक्त रूप से 50 इंटरनेशनल मैच हैं. ओलिवर 15 टेस्ट के साथ सबसे अनुभवी हैं. उनके बाद पीटरसन का नाम आता है जिन्होंने 12 टेस्ट खेल रखे हैं. बेडिंघम, पीटरसन, हमजा अभी भारत से सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का हिस्सा हैं. कप्तानी का जिम्मा संभालने वाले ब्रांड ने महीनेभर पहले साउथ अफ्रीका ए टीम को वेस्ट इंडीज ए पर 2-1 से जीत दिलाई थी. 27 साल का यह खिलाड़ी बैटिंग ऑलराउंडर है.
 

 

कौनसे नए चेहरे साउथ अफ्रीकी टेस्ट टीम में आए

 

साउथ अफ्रीका ने नए चेहरों में ब्रांड के अलावा रेनार्ड वान टोंडर, रुआन डी स्वार्ट, मिहलाली म्पॉन्गवाना, शेपो मोरेकी, शुआन वॉन बर्ग और विकेटकीपर क्लाइड फॉर्टुइन को चुना है. डीन एल्गर भारत के खिलाफ सीरीज के बाद रिटायर हो रहे हैं. इस वजह से वह न्यूजीलैंड नहीं जा पाएंगे. टॉनी डी जॉर्जी का सेलेक्शन तय था और वे बतौर ओपनर खेलने के दावेदार थे. लेकिन उन्हें 30 दिसंबर को ही डरबन सुपर जायंट्स ने SA20 के लिए चुन लिया.
 

 

न्यूजीलैंड दौरे के लिए साउथ अफ्रीका स्क्वॉड


नील ब्रांड (कप्तान), डेविड बेडिंघम, क्लाइड फॉर्टुइन, जुबैर हमजा, रुआन डी स्वार्ट, शेपो मोरेकी, मिहलाली म्पॉन्गवाना, डुआन ओलिवर, डेन पेटरसन, कीगन पीटरसन, डेन पीट, रेनार्ड वान टोंडर, शॉन वॉन बर्ग, खाया जोंडो. 

 

ये भी पढ़ें

भारत के तीन दिन में सेंचुरियन टेस्‍ट गंवाने के बाद रहाणे-पुजारा की मैदान में एंट्री, नेट्स में शुरू की प्रैक्टिस, Video
'मैदान में जाते ही पत्नी अथिया शेट्टी को भूल जाता हूं', केएल राहुल ने अपनी बैटिंग को लेकर ये क्या कह डाला?
IND vs SA: शार्दुल ठाकुर को कंधे पर गेंद से लगी चोट, दर्द से कराह उठे, नहीं कर सके बॉलिंग, दूसरे टेस्ट से बाहर!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share