ये मैच नहीं देखा तो क्या देखा! ऑस्ट्रेलियाई टीम की आखिरी गेंद पर हार, बल्लेबाज ने की ऐसी गलती टीम कभी नहीं करेगी माफ

साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार अंदाज में आखिरी गेंद पर 2 रन से मुकाबला जीत लिया. तस्मानिया की टीम यहां मैच ड्रॉ करा सकती थी लेकिन रिले मेरेडिथ की गलती के चलते टीम हार गई.

Profile

Neeraj Singh

जीत के बाद जश्न मनाती साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम

जीत के बाद जश्न मनाती साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम

Highlights:

साउथ ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया के बीच तगड़ा मुकाबला हुआ

इस मुकाबले में साउथ ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी गेंद पर बाजी मार ली

रिले मेरेडिथ की गलती के चलती हारी टीम

क्रिकेट में कई ऐसे मैच हुए हैं जो इतिहास में कैद हो चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया में भी कुछ ऐसा ही हुआ जिसे देखने के बाद फैंस अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाए. हम साउथ ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया के बीच खेले गए मुकाबले की बात कर रहे हैं. इस मैच में तस्मानिया को जीत के लिए 4 रन बनाने थे लेकिन तभी नॉनस्ट्राइकर पर खड़े बल्लेबाज ने दूसरे रन लेने की कोशिश में टीम को हरा दिया. दोनों टीमों के बीच ये मैच शेफील्ड शील्ड का मैच था. 

429 रन का मिला था लक्ष्य

6 दिसंबर से शुरू हुए इस मुकाबले में साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और पहली पारी में 6 विकेट गंवा 398 रन पर पारी घोषित कर दी. इसके जवाब में तस्मानिया ने की टीम 203 रन पर सिमट गई. दूसरी पारी में फिर साउथ ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट खोकर 233 रन बना दिए. 

ऑखिरी गेंद पर पलटा मैच


तस्मानिया को टीम को इसके बाद 429 रनों का लक्ष्य मिला. टीम की तरफ से टिन वार्ड ने 142 रन ठोके. वहीं जैक वेदराल्ड और जॉर्डन सिल्क ने 65-65 रन बनाए. वहीं ब्रैडली हॉप ने 69 और मिचेल ओवेन ने 53 रन ठोके. बल्लेबाजों के कमाल के बाद मैच आखिरी गेंद तक चला गया. 

रिले ने की सबसे बड़ी गलती

आखिरी ओवर डालने के लिए साउथ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वेस एगर आए. उन्होंने 25 ओवर में तीन विकेट लिए. 5वीं गेंद पर लॉरेंस और नील स्मिथ ने एक रन लिए. मैच की आखिरी गेंद खेलने के लिए रिले मेरेडिथ क्रीज पर थे. उन्होंने लॉन्ग ऑफ पर शॉट खेला और एक रन पूरा करने के बाद दूसरा रन लेने के लिए दौड़ पड़े. लेकिन तभी वो रनआउट हो गए. मैच यहां ड्रॉ पर भी खत्म हो सकता था क्योंकि मैच की ये आखिरी गेंद थी. लेकिन किसी को यकीन नहीं हुआ कि रिले ऐसा कैसे कर सकते हैं. कई ने यहां तक कहा कि रिले को शायद ड्रॉ के बारे में पता नहीं था. हालांकि तस्मानिया के बल्लेबाजों की गलती के चलते साउथ ऑस्ट्रेलिया ने दो रन से मैच जीत लिया. 

ये भी पढ़ें: 

ऑस्ट्रेलियाई से बुलावा आते ही मोहम्मद शमी ने रच डाला इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले क्रिकेटर, टीम को दिलाई रोमांचक जीत

बड़ी खबर: मोहम्मद सिराज-ट्रेविस हेड को झगड़ा करने पर ICC ने दी सजा, भारतीय खिलाड़ी को हुआ तगड़ा नुकसान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share