श्रीलंका क्रिकेट का शर्मनाक चेहरा, इस्लामाबाद बम विस्फोट से डरे खिलाड़ियों को घर लौटने पर कार्रवाई की धमकी, पाकिस्तान में खेलने पर बोर्ड ने किया मजबूर

इस्लामाबाद बम विस्फोटक के बाद श्रीलंका के कई ख‍िलाड़ी सीरीज को छोड़कर घर लौटना चाहते हैं, मगर बोर्ड ने साफ कर दिया है कि सीरीज जारी रहेगी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शाहीन शाह अफरीदी और चरित असलांका

Story Highlights:

श्रीलंका के कई ख‍िलाड़ी बम विस्फोट के बाद घर लौटना चाहते हैं.

श्रीलंका क्रिकेट ने घर लौटने पर कार्रवाई की धमकी दी है.

तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान  दौरे पर गई श्रीलंका की टीम इस्लामाबाद बम विस्फोट के बाद डरी हुई है.ख‍िलाड़ी दशहत में हैं और वह सीरीज को बीच में ही छोड़कर घर लौटना चाहते थे, मगर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीती रात ऐसा फरमान सुनाया, जिसके बाद बोर्ड की आलोचना भी हो रही है. बोर्ड ने अपने ही खिलाड़ियों को नजरअंदाज करते हुए पाकिस्तान में खेलने पर मजबूर किया. बोर्ड ने सीरीज को छोड़कर घर लौटने पर खिलाड़ियों पर कार्रवाई करने की धमकी दी है. 

पंड्या साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ वनडे सीरीज से पहले खेलेंगे यह टूर्नामेंट


दो दिन पहले इस्लामाबाद में आत्मघाती बम विस्फोट हुआ, जिसमें काफी लोगों की जान चली गई. इस घटना से पूरी श्रीलंका टीम को हिला के रख दिया और कई खिलाड़ियों ने अपने बोर्ड से घर लौटने का अनुरोध किया और सीरीज को रद्द करने की अपील की. जिसके बाद बीते दिन देर रात श्रीलंका क्रिकेट ने बयान जारी करके साफ साफ शब्दों में दौरा जारी रखने की पुष्टि कर दी. 

 

श्रीलंका क्रिकेट की धमकी

श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को सुरक्षा चिंताओं के चलते मौजूदा पाकिस्तान दौरे को छोड़ने पर 'औपचारिक समीक्षा' की धमकी दी है. एसएलसी ने कहा कि बोर्ड ने खिलाड़ियों की सुरक्षा का आश्वासन दिया है और टीम को तय शेड्यूल के अनुसार मैच खेलने का ऑर्डर दिया है. बोर्ड ने दौरे पर गई टीम के किसी भी सदस्य के लिए परिणाम भी तय किए हैं जो उनके निर्देशों का उल्लंघन करता है. 

बोर्ड के बयान में कहा गया है कि 

अगर कोई खिलाड़ी या सहयोगी स्टाफ का कोई सदस्य एसएलसी के निर्देशों के बावजूद वापस लौटता है तो उनके कार्यों का आकलन करने के लिए एक औपचारिक समीक्षा की जाएगी और समीक्षा के बाद उचित फैसला लिया जाएगा. 

रिप्लेसमेंट भेजने की तैयारी

बोर्ड ने जोर देकर कहा कि अगर कोई खिलाड़ी या स्टाफ सदस्य वापस आने का फैसला करता है, तो उसकी जगह तुरंत रिप्लेसमेंट भेजने की तैयारी है ताकि सीरीज में कोई रुकावट ना आए. बोर्ड ने कहा कि अगर एसएलसी के निर्देश के बावजूद कोई खिलाड़ी या दल का सदस्य श्रीलंका लौटने का फ़ैसला करता है, तो श्रीलंका क्रिकेट तुरंत रिप्लेसमेंट भेज देगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि दौरा बिना किसी रुकावट के जारी रहे.

श्रीलंका की टीम पाकिस्तान के ख‍िलाफ अभी सीरीज का पहला ही मैच खेली है, जहां उसे हार का सामना करना पड़ा. इस सीरीज के तुरंत बाद उसे पाकिस्तान में एक टी20 त्रिकोणीय सीरीज (जिम्बाब्वे दूसरी टीम है) भी खेलनी है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share