बाबर आजम की खराब फील्डिंग पर भड़के स्टीव स्मिथ, बीच मैच में सुनाई खरी- खोटी, VIDEO ने किया हैरान

बाबर आजम फिलहाल ट्रेंड कर रहे हैं. धीमी बैटिंग और खराब फील्डिंग के चलते सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. मैच के दौरान चौका छोड़ने के दौरान भी स्टीव स्मिथ ने उनपर गुस्सा निकाला.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

स्टीव स्मिथ और बाबर आजम (photo: bbl)

Story Highlights:

बाबर आजम फील्डिंग में ट्रोल हुए

चौका जाने देने पर स्टीव स्मिथ ने उनपर गुस्सा किया

बाबर आजम के लिए बिग बैश लीग का सीजन ज्यादा अच्छा नहीं चल रहा है. कई बार वो बल्ले से फ्लॉप हुए. वहीं जब अच्छा किया तो मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसने उन्हें निराश कर दिया. वहीं फील्डिंग में भी वो कुछ खास नहीं कर पाए. बाबर सिडनी सिक्सर्स का हिस्सा हैं और सिडनी थंडर के खिलाफ मुकाबला खेल रहे थे. ऐसे में फील्डिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे स्टीव स्मिथ को बाबर आजम पर गुस्सा आ गया. 

VHT: जडेजा के नाबाद 165 रन के दम पर सौराष्ट्र फाइनल में पहुंचा, पंजाब को पीटा

स्टीव स्मिथ को आया बाबर पर गुस्सा

मैच के 16वें ओवर में निक मैडिंसन ने बेन मैनेंटी की गेंद को सीधे मारा. स्मिथ ने तेज दौड़ लगाई और बाऊंड्री रोकने की कोशिश की. वहीं बाबर भी लॉन्ग ऑफ की ओर से आ रहे थे. बाबर ज्यादा करीब थे. स्मिथ ने सोचा कि वो गेंद रोक लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. बाबर की ये कोशिश देख स्टीव स्मिथ खुश नहीं दिखे जिसके बाद उन्हें डांट लगा दी. स्मिथ जब गेंद रोकने के लिए आ रहे थे तब उन्होंने तेजी से चिल्लाकर कहा कि हट जाओ बाबर. लेकिन बाबर नहीं हटे और चौका चला गया. इसके बाद स्मिथ ने सिर पकड़ लिया. 

स्मिथ की कमाल की फील्डिंग 

स्टीव स्मिथ ने इसके बाद कमाल की फील्डिंग की. अगली ही गेंद पर उन्होंने डाइव लगाई और बॉल को चौका जाने से रोक दिया. स्मिथ इस दौरान कंट्रोल में दिखे. वहीं फिर बाबर आए और उनसे गेंद कनेल्कट करने की कोशिश की. 

बैटिंग में भी हुआ विवाद

बता दें कि इसके बाद बैटिंग में भी दोनों खिलाड़ियों के बीच विवाद देखने को मिला. 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्टीव स्मिथ ने बाबर आजम को सिंगल नहीं दिया और मना कर दिया. बाबर इस दौरान काफी ज्यादा डॉट गेंदे खेल रहे थे. इसके बाद बाबर आजम कंफ्यूज हो गए. लेकिन स्मिथ ने अगले ओवर में कमाल कर दिया और 32 रन ठोक दिए. बाबर इसके बाद 39 गेंद पर 47 रन बनाकर आउट हो गए. बाबर जब मैदान से बाहर जा रहे थे तब वो गुस्से में नजर आए. इस दौरान उन्होंने बाउंड्री रोप पर अपना बल्ला भी मारा.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share