पूर्व इंग्लैंड तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ग्लेन मैक्ग्र की 2025-26 एशेज सीरीज के लिए 5-0 की भविष्यवाणी पर अपना रिएक्शन दिया है. मैक्ग्रा ने ऑस्ट्रेलिया को लेकर ये दावा ऐसे समय में किया है जब टूर्नामेंट की शुरुआत में करीब चार महीने बाकी हैं. ऐसे में ब्रॉड ने उनसे ऐसी साहसिक भविष्यवाणी करने से पहले थोड़ा इंतजार करने की गुजारिश की. बेन स्टोक्स की इंग्लैंड टीम हाल ही में भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी पर रही. शायद यही वजह है कि मैक्ग्रा इंग्लैंड को कमजोर टीम मान रहे हैं.
ADVERTISEMENT
लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल को फिर किया अनदेखा, भारतीय टीम की फोटो से किया गायब, फैंस हुए आगबबूला
हम इंग्लैंड गको 5-0 से हराएंगे: मैक्ग्रा
इंग्लैंड ने आखिरी बार 2010-11 एशेज में ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर हराया था और इसके बाद वहां उनकी हर सीरीज में मुश्किलें आई हैं. उस जीत के बाद से इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट नहीं जीत सका. बीबीसी से बात करते हुए मैक्ग्रा ने कहा, "मैं शायद ही कभी भविष्यवाणी करता हूं, लेकिन इस बार 5-0 कहना होगा. मुझे हमारी टीम पर बहुत भरोसा है. जब आपके पास पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लायन जैसे खिलाड़ी अपनी घरेलू परिस्थितियों में खेल रहे हों, तो किसी भी टीम के लिए उन्हें हराना मुश्किल होगा."
उन्होंने आगे कहा, "इंग्लैंड का रिकॉर्ड देखें, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वे एक भी टेस्ट जीत पाते हैं. मुझे खिलाड़ियों का बिना डर के खेलना पसंद है." मैक्ग्रा ने इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैक्कलम की आक्रामक रणनीति की तारीफ की, लेकिन साथ ही "थोड़ी और जिम्मेदारी और मानसिक मजबूती" की जरूरत पर जोर दिया.
मैक्ग्रा की इस भविष्यवाणी पर जवाब देते हुए ब्रॉड ने शुक्रवार दोपहर ट्वीट किया, "अभी तो अगस्त है! ग्लेन, कम से कम हमें ऑस्ट्रेलिया पहुंचने तो दो!" बता दें कि साल 2025 एशेज सीरीज पांच मैदान यानी की पर्थ, ब्रिस्बेन, एडिलेड, मेलबर्न और सिडनी में होगी. सीरीज का आखिरी टेस्ट 4 जनवरी, 2026 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में शुरू होगा.
इस बीच, ब्रॉड इस एशेज में कमेंट्री पैनल का हिस्सा होंगे और सेवन नेटवर्क की कवरेज में अपनी राय देंगे. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने 2021-22 एशेज में 4-0 से जीत हासिल की थी और पिछले 15 घरेलू टेस्ट में केवल दो बार हारे हैं.
ADVERTISEMENT