जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के कारण हर एक भारतीय दुख, दर्द और गुस्से से भरा हुआ है. टूरिस्ट पर हुए इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई और काफी लोग चोटिल हो गए. 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद यह सबसे बड़ा हमला था. आतंकियों को जल्द से जल्द पकड़कर सजा देने की मांग की जा रही है. भारत सरकार ने भी इस हमले के बाद कई सख्त कदम उठाए हैं. इस हमले से पूर्व भारतीय क्रिकेट भी गुस्से में हैं और उन्होंने तो पाकिस्तान को आईना तक दिखा दिया.
ADVERTISEMENT
गावस्कर ने राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच आईपीएल मैच की शुरुआत से पहले ‘स्टार स्पोर्ट्स’ पर कहा-
मैं उन सभी परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. इसने हम सभी भारतीयों को प्रभावित किया है.
उन्होंने कहा-
मैं सभी अपराधियों और उन सभी लोगों से, जिन्होंने उनका (आतंकवादियों का) समर्थन किया, उसे चलाने वालों से एक सवाल पूछना चाहता हूं कि इस सारी लड़ाई से क्या हासिल हुआ?
78 हजार साल तक कुछ नहीं बदलने वाला
गावस्कर ने कहा पिछले 78 सालों से एक मिलीमीटर जमीन भी हाथों में नहीं गई है, है ना? तो अगले 78 हजार साल तक भी कुछ भी नहीं बदलने वाला है.तो क्यों ना हम शांति से रहें और अपने देश को मजबूत बनाएं? इसलिए मेरी यही अपील है.
आतंकी हमले के बाद 23 अप्रैल को सभी प्लेयर्स और अंपायर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे. मैच में ना तो चीयरलीडर्स थी और ही फायरवर्क किया. पाकिस्तान सुपर लीग का ब्रॉडकास्ट भी भारत में पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, सचिन तेंदुलकर समेत तमाम क्रिकेटर्स आतंकवादियों की कायराना हकरत पर गुस्से में हैं. सिराज ने तो आतंकवादियों को पकड़कर बिना रहम खाए सजा देने की मांग की.
ADVERTISEMENT