'अगले 78 हजार सालों तक...', पहलगाम आतंकी हमले पर सुनील गावस्‍कर का फूटा गुस्‍सा, पाकिस्‍तान को दिखाया आईना

जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के कारण हर एक भारतीय दुख, दर्द और गुस्‍से से भरा हुआ है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak-Hindi

सुनील गावस्‍कर

Highlights:

सुनील गावस्‍कर पहलगाम आतंकी हमले से दुखी हैं.

उन्‍होंने आतंकवादियों ने पूछा कि उन्‍हें क्‍या हासिल हो गया.

गावस्‍कर ने लड़ाई खत्‍म करके शांति की अपील की है.

जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के कारण हर एक भारतीय दुख, दर्द और गुस्‍से से भरा हुआ है.  टूरिस्‍ट पर हुए इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई और काफी लोग चोटिल हो गए. 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद यह सबसे बड़ा हमला था. आतंकियों को जल्‍द से जल्‍द पकड़कर सजा देने की मांग की जा रही है. भारत सरकार ने भी इस हमले के बाद कई सख्‍त कदम उठाए हैं. इस हमले से पूर्व भारतीय क्रिकेट भी गुस्‍से में हैं और उन्‍होंने तो पाकिस्‍तान को आईना तक दिखा दिया.

नीरज चोपड़ा क्‍लासिक इवेंट में नहीं खेलेंगे पाकिस्‍तान के अरशद नदीम, भारत के गोल्‍डन बॉय ने कहा-पहलगाम आतंकी हमले से पहले भेजा था न्‍यौता, मेरे लिए देश सबसे पहले है

गावस्कर ने राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच आईपीएल मैच की शुरुआत से पहले ‘स्टार स्पोर्ट्स’ पर कहा- 

मैं उन सभी परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. इसने हम सभी भारतीयों को प्रभावित किया है.

उन्होंने कहा-

मैं सभी अपराधियों और उन सभी लोगों से, जिन्होंने उनका (आतंकवादियों का) समर्थन किया, उसे चलाने वालों से एक सवाल पूछना चाहता हूं कि इस सारी लड़ाई से क्या हासिल हुआ? 

78 हजार साल तक कुछ नहीं बदलने वाला


गावस्‍कर ने कहा पिछले 78 सालों से एक मिलीमीटर जमीन भी हाथों में नहीं गई है, है ना? तो अगले 78 हजार साल तक भी कुछ भी नहीं बदलने वाला है.तो क्यों ना हम शांति से रहें और अपने देश को मजबूत बनाएं? इसलिए मेरी यही अपील है.


आतंकी हमले के बाद 23 अप्रैल को सभी प्‍लेयर्स और अंपायर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे. मैच में ना तो चीयरलीडर्स थी और ही फायरवर्क किया. पाकिस्‍तान सुपर लीग का ब्रॉडकास्‍ट भी भारत में पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. विराट कोहली, मोहम्‍मद सिराज, सचिन तेंदुलकर समेत तमाम क्रिकेटर्स आतंकवादियों की कायराना हकरत पर गुस्‍से में ह‍ैं. सिराज ने तो आतंकवादियों को पकड़कर बिना रहम खाए सजा देने की मांग की.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share