विराट कोहली (Virat Kohli) को तंग करने वाले गेंदबाज ने संन्यास का ऐलान कर दिया है और ये ऐलान भी उस वक्त किया, जब कोहली कोलकाता के ईडन गार्डन में अपने 49वें वनडे शतक की तरफ बढ़ रहे थे. कोहली अपना 49वां शतक पूरा करते, उससे पहले वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी सुनील नरेन (Sunil Narine) ने संन्यास का ऐलान कर दिया. कोहली और नरेन के बीच क्रिकेट के मैदान पर अक्सर जबरदस्त राइवलरी देखने को मिलती थी.
ADVERTISEMENT
कोहली ने जिस ईडन गार्डन में 49वें वनडे शतक लगाया, उसी मैदान पर उन्होंने कुछ महीने पहले आईपीएल के दौरान उनके लिए ऐसा जाल बिछाया था, जिसमें कोहली फंस गए थे और वो बोल्ड हो गए थे. कोहली का विकेट कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हार की बड़ी वजह बनी. इससे पहले भी नरेन ने कोहली को काफी परेशान किया है.
WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
कोहली बनाम नरेन
कोहली ने नरेन के खिलाफ आईपीएल में कुल 15 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 106 रन बनाए. कोहली बतो उन्होंने 4 बार आउट किया. उनकी 41 गेंदों पर तो कोहली एक तक नहीं बना पाए थे. नरेन के खिलाफ कोहली को काफी संघर्ष करना पड़ा था. नरेन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और कहा कि उन्हें वेस्टइंडीज की तरफ से पिछला मैच खेले करीब 4 साल हो गए हैं, मगर वो आज इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर रहे हैं.
नरेन का इंटरनेशनल करियर
नरेन ने हर समय साथ खड़े होने के लिए अपने पिता का शुक्रिया अदा किया. नरेन ने वेस्टइंडीज के लिए पिछला मैच साल 2016 में खेला था. अपने 12 साल के इंटरनेशनल करियर में उन्होंने 6 टेस्ट में 21 विकेट, 65 वनडे में 92 विकेट और 51 टी20 मैच में 52 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें :-