सूर्यकुमार यादव बनेंगे मुंबई इंडियंस के अगले कप्तान! भारतीय टी20 टीम के मुखिया ने कहा- आपने तो...

सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में कुछ मैचों में मुंबई इंडियंस की कप्तानी की है. हालांकि अब हार्दिक पंड्या इस फ्रेंचाइज के कप्तान हैं.

Profile

SportsTak

India's T20I captain Suryakumar Yadav in this frame.

Suryakumar Yadav

Highlights:

सूर्यकुमार यादव अभी भारतीय टी20 टीम के कप्तान हैं.

सूर्यकुमार यादव 2018 से आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं.

सूर्यकुमार यादव बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभालेंगे. यह बतौर कप्तान उनकी चौथी सीरीज होगी. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से वह इस फॉर्मेट में भारतीय पुरुष टीम के स्थायी कप्तान हैं. उन्हें एक समय मुंबई इंडियंस का कप्तान भी माना जा रहा था. रोहित शर्मा जब इस टीम के मुखिया थे तब कुछ मैचों में सूर्या ने कमान संभाली थी. लेकिन अब हार्दिक पंड्या मुंबई के कप्तान हैं. बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले सूर्या से प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया.

सूर्या ने मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने की ख्वाहिश के सवाल पर कहा, 'आपने गुगली डाल दिया. मैं इस रोल का काफी आनंद ले रहा हूं. जब मैं रोहित भाई की कप्तानी में मुंबई इंडियंस में खेलता था तब जो भी मुझे लगता था वे टिप्स उन्हें दिया करता था. भारत के लिए अच्छा लग रहा है. मैंने श्रीलंका के खिलाफ कप्तानी की इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी ऐसा किया था. मैंने बाकी कप्तानों से सीखा है कि कैसे टीम को आगे ले जाया जाता है. आगे देखते हैं. चलता रहता है. बाकी आपको पता तो चल ही जाएगा.'

सूर्या को रिटेन कर सकती है मुंबई

 

आईपीएल 2025 को लेकर अभी तक मुंबई इंडियंस ने अपने रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है. माना जा रहा है कि सूर्या को रिटेन किया जा सकता है. हालांकि हार्दिक से कप्तानी छीनकर इस बल्लेबाज को देना मुश्किल लगता है. मुंबई ने पिछले सीजन से ठीक पहले हार्दिक को गुजरात टाइटंस से ट्रेड के जरिए लिया था. लेकिन आईपीएल 2024 उसके लिए अच्छा नहीं रहा. टीम प्लेऑफ में नहीं जा सकी और अंक तालिका में फिसड्डी रही.

 

सूर्या 2018 से मुंबई का हिस्सा हैं. इससे पहले वे कोलकाता नाइट राइ़डर्स के साथ थे. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 150 मुकाबले खेले हैं और 32.08 की औसत और 145.32 की स्ट्राइक रेट से 3594 रन बनाए हैं. वे दो शतक और 24 अर्धशतक लगा चुके हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share