T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने पर संकट के मंडराए बादल! खेल मंत्रालय की मंजूरी के बाद जानिए कहां फंसा पेंच ?

T20 World Cup 2024 : ब्लाइंड टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप इसी साल पाकिस्तान में खेला जान है और इसके लिए अभी तक ब्लाइंड टीम इंडिया को सरकार से मंजूरी नहीं मिली है.

Profile

Nitin Srivastava

ब्लाइंड क्रिकेट टीम इंडिया

ब्लाइंड क्रिकेट टीम इंडिया

Highlights:

T20 World Cup 2024 : भारत को पाकिस्तान जाने का इंतजार

T20 World Cup 2024 : पाकिस्तान में होना है टी20 वर्ल्ड कप 2024

T20 World Cup 2024 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जहां पाकिस्तान दौरे पर टीम इंडिया नहीं जाएगी. वहीं इसी साल पाकिस्तान में होने वाले ब्लाइंड टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय ब्लाइंड क्रिकेटर्स की टीम को भी अभी तक सरकार से हरी झंडी नहीं मिली है. जबकि भारत के खेल मंत्रालय ने ब्लाइंड टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दे दिया है.

सरकार से मंजूरी का इंतजार 


स्पोर्ट्स तक से बातचीत में भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट संघ (सीएबीआई) के जनरल सेक्रेटरी सैलेन्द्र जैन ने कहा, 

हम पिछले 15 दिनों से सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं और हमें सरकार से बस हां या ना की जरूरत है. पिछली बार हमने बाइलेटरल सीरीज के लिए 2014 में पाकिस्तान का दौरा किया था और 2018 में सरकार ने पाकिस्तान का दौरा करने की मंजूरी देने से इनकार कर दिया था. इसके कारण 2023 में जब भारत में टूर्नामेंट आयोजित किया गया तो पाकिस्तानी टीम ने उसमें भाग नहीं लिया. 

सरकार के साथ ब्लाइंड क्रिकेट बोर्ड 


भारत की ब्लाइंड क्रिकेट टीम अब पाकिस्तान दौरे पर जाने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ़ एक्सटर्नल अफेयर्स और होम मिनिस्ट्री से मंजूरी का इंतजार कर रही है. बीसीसीआई ने जब टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया. ऐसे में क्या ब्लाइंड क्रिकेट टीम को पाकिस्तान भेजा जाएगा. इसक जवाब देते हुए सैलेन्द्र जैन ने आगे कहा, 

मुझे लगता है बिल्कुल नहीं, सरकार जो भी निर्देश देगी हम वैसा ही करेंगे. अगर वे कहेंगे कि हां, तो हम जाएंगे. अगर वे कहेंगे तो हम नहीं जाएंगे. हमें सिर्फ सरकार से स्पष्टता चाहिए.

पहली बार पाकिस्तान में होगा ये टूर्नामेंट 


बता दें कि ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज पाकिस्तान में पहली बार होगा. पाकिस्तान की मेजबानी में ये वर्ल्ड कप 23 नवंबर से तीन दिसंबर तक खेला जाना है. जिसमें पाकिस्तान, भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, नेपाल और अफगानिस्तान जैसे देश की टीमें भाग लेंगी. भारत ने पिछली बार इस खिताब पर कब्जा जमाया था और अगर वह पाकिस्तान जाती ही तो ख़िताब का बचाव करने उतरेगी. ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच लाहौर और मुल्तान में खेले जाने हैं. 

ये भी पढ़ें:- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share