T20 World Cup 2026 : यूएई ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए किया क्वालीफाई, भारत और श्रीलंका में होने वाले टूर्नामेंट की सभी 20 टीमें तय

T20 World Cup 2026 : यूएई उन 20 टीमों में शामिल हो गई है, जो अगले साल भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप में चुनौती पेश करेगी.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

यूएई टीम

Story Highlights:

यूएई ने जापान को आठ विकेट से हराया.

यूएई वर्ल्‍ड कप 2026 क्‍वालीफाई करने वाली 20वीं टीम बनी.

T20 World Cup 2026 : संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने एशिया-ईएपी क्वालीफायर टूर्नामेंट में जापान को आठ विकेट से हराकर भारत और श्रीलंका में होने वाले 2026 टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इसी के साथ टी20 वर्ल्‍ड कप 2026 की  सभी 20 टीमें तय हो गई है. 

कोहली-रोहित की ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही प्रैक्टिस शुरू, जानिए क्या-क्या हुआ

हैदर अली के 20 रन पर 3 विकेट और ओपनर अलीशान शराफू और मोहम्मद वसीम के बीच 70 रनों की पार्टनरशिप की बदौलत यूएई ने जापान के खिलाफ 117 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया. यूएई अब नेपाल और ओमान के साथ अगले साल होने वाले वर्ल्‍ड कप में अपनी जगह पक्की करने वाली आखिरी तीन टीमों में शामिल हो गया है. 

किस टीम ने कैसे क्‍वालीफाई किया?


मेजबान भारत और श्रीलंका के अलावा टूर्नामेंट के लिए ऑटोमैटिक क्वालीफाई करने वाली अन्य टीमें 2024 टी20 वर्ल्‍ड कप की टॉप सात टीमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज है. अपनी टी20I रैंकिंग के आधार पर क्वालीफाई करने वाली तीन टीमें न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और आयरलैंड थीं. कनाडा ने अमेरिका क्वालीफायर में एकमात्र स्थान हासिल कर लिया. पहली बार टी20 वर्ल्‍ड कप में भाग ले रहे इटली और नेदरलैंड्स ने यूरोप में पांच टीमों के टूर्नामेंट से क्वालीफाई किया. नामीबिया और ज़िम्बाब्वे ने आठ टीमों वाले अफ्रीका क्वालीफायर से दो स्थान हासिल किए, जबकि नेपाल, ओमान और यूएई ने इस सप्‍ताह नौ टीमों वाले एशिया-ईएपी राउंड में जगह बनाई. 

टी20 वर्ल्‍ड कप 2026 किस फॉर्मेट में खेला जाएगा?

2026 का एडिशन भी पिछले एडिशन की तरह ही खेला जाएगा. 20 टीमों को 5-5 के चार ग्रुप में बांटा जएगा और हर टीम राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में एक-दूसरे से एक बार खेलेगी.हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर 8 दौर में पहुंचेंगी, जहां उन्हें अगले राउंड-रॉबिन दौर के लिए पूर्व-टूर्नामेंट सीडिंग के अनुसार चार-चार के दो समूहों में रखा जाएगा. इसके बाद हर सुपर 8 से टॉप दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. सेमीफाइनल के विजेता फाइनल में भिड़ेंगे. 


टी20 वर्ल्‍ड कप 2026 में कितनी टीमें हिस्‍सा लेगी?


भारत और श्रीलंका की संयुक्‍त मेजबानी में अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप 2026 में 20 टीमें हिस्‍सा लेंगी.

टी20 वर्ल्‍ड कप 2026 में हिस्‍सा लेने वाली सभी 20 टीमें कौनसी है?

भारत, श्रीलंका, अफगानिस्‍तान, ऑस्‍ट्र्रेलिया, बांग्‍लादेश, इंग्‍लैंड, साउथ अफ्रीका, यूनाइटेड स्‍टेट, वेस्‍ट इंडीज, आयरलैंड, न्‍यूजीलैंड, पाकिस्‍तान,कनाडा, इटली, नेदरलैंड्स, नामीबिया, जिम्‍बाब्‍वे, ओमान, नेपाल और यूएई. 

टी20 वर्ल्‍ड कप 2026 कब खेला जाएगा?


टी20 वर्ल्‍ड कप 2026 सात फरवरी से 8 मार्च तक खेला जाएगा.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share