T20 World Cup 2026 के लिए 20 में से 17 टीमों ने किया क्वालीफाई, अब तीन स्थान के लिए इन देशों में होगा मुकाबला

T20 World Cup 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका में फरवरी-मार्च में होना है. पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के 10वें एडिशन में कुल 20 टीमें खेलेंगी. अब केवल एशिया और ईस्ट एशिया पैसिफिक रीजन से तीन टीमें तय होंगी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Team India celebrates with the T20 World Cup 2024 trophy

Team India celebrates with the T20 World Cup 2024 trophy

Story Highlights:

जिम्बाब्वे और नामीबिया ने अफ्रीका रीजन से पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया.

भारत और श्रीलंका ने मेजबान के नाते पुरुष टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का हक पाया.

आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 20 टीमों में से 17 क्वालीफाई कर चुकी है. जिम्बाब्वे और नामीबिया ताजा है जिन्होंने अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले वर्ल्ड कप का टिकट कटाया है. पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 फरवरी-मार्च में आयोजित हो रहा है. अब तीन स्थान भरे जाने हैं और इनका फैसला एशिया और ईस्ट एशिया पैसेफिक रीजन के क्वालीफायर से होगा.

रोहित-कोहली को पछाड़ राहुल ने शतक से मचाया धमाल, 5 बड़े रिकॉर्ड को किया अपने नाम

जिम्बाब्वे और नामीबिया ने 2 अक्टूबर को अफ्रीका रीजन क्वालीफायर से टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाई. जिम्बाब्वे ने केन्या को सेमीफाइनल में हराया तो नामीबिया ने तंजानिया को शिकस्त दी. दोनों टीमें क्वालीफायर के फाइनल में पहुंची और इससे इनकी वर्ल्ड कप में जगह हो गई. जिम्बाब्वे 2024 टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल सका था. तब युगांडा ने चौंकाते हुए उसे बाहर कर दिया था.

आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए कौन-कौनसी टीमों ने किया क्वालीफाई

 

-भारत और श्रीलंका ने मेजबान के नाते टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाई.

-अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अमेरिका, वेस्ट इंडीज ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के प्रदर्शन के आधार पर क्वालीफाई किया.

-पाकिस्तान, आयरलैंड, न्यूजीलैंड आईसीसी टी20 रैंकिंग के आधार पर टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पहुंचे.

-कनाडा ने अमेरिका रीजन से क्वालीफाई किया.

-नेदरलैंड और इटली यूरोप रीजन के क्वालीफायर से पहुंचे.

-जिम्बाब्वे-नामीबिया अफ्रीका रीजन के क्वालीफायर से टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए जगह बनाने में सफल रहे.

-तीन टीमें अब एशिया और ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालीफायर से अगले साल होने वाले पुरुष टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनाएगी.

 

एशिया और ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालीफायर में कौनसी टीमें खेलेंगी

 

यूएई, मलेशिया, कतर, नेपाल, कुवैत, जापान, ओमान, पापुआ न्यूगिनी और समोआ.

एशिया और ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालीफायर का शेड्यूल क्या है

मैच तारीख समय
ओमान vs समोआ 8 अक्टूबर सुबह 11.30 बजे
यूएई vs कतर 8 अक्टूबर शाम 4 बजे
नेपाल vs कुवैत 8 अक्टूबर रात 8.30 बजे
मलेशिया vs कतर 9 अक्टूबर सुबह 11.30 बजे
कुवैत vs जापान 9 अक्टूबर शाम 4 बजे
पापुआ न्यूगिनी vs समोआ 9 अक्टूबर रात 8.30 बजे
यूएई vs मलेशिया 10 अक्टूबर सुबह 11.30 बजे
नेपाल vs जापान 10 अक्टूबर शाम 4 बजे
ओमान vs पापुआ न्यूगिनी 10 अक्टूबर रात 8.30 बजे
G3 Q1 v G1 Q2 12 अक्टूबर सुबह 11.30 बजे
G1 Q1 v G2 Q1 12 अक्टूबर शाम 4 बजे
G3 Q2 v G2 Q2 12 अक्टूबर रात 8.30 बजे
G3 Q1 v G1 Q1 13 अक्टूबर शाम 4 बजे
G2 Q1 v G1 Q2 13 अक्टूबर रात 8.30 बजे
G2 Q2 v G1 Q2 15 अक्टूबर सुबह 11.30 बजे
G3 Q2 v G1 Q1 15 अक्टूबर शाम 4 बजे
G3 Q2 v G2 Q1 15 अक्टूबर रात 8.30 बजे
G1 Q1 v G2 Q2 16 अक्टूबर सुबह 11.30 बजे
G1 Q2 v G3 Q2 16 अक्टूबर शाम 4 बजे
G2 Q2 v G3 Q1 17 अक्टूबर सुबह 11.30 बजे
G3 Q2 v G2 Q1 17 अक्टूबर शाम 4 बजे

एशिया और ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालीफायर 2025 कहां खेला जाएगा

 

एशिया और ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालीफायर के मुकाबले ओमान के अल अमीरात स्टेडियम में खेले जाने हैं. ग्रुप स्टेज के दौरान हर दिन तीन मुकाबले होंगे. इसके बाद सुपर सिक्स के मैच होंगे और जो तीन टीमें सबसे ऊपर होंगी वे भारत-श्रीलंका में पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलेंगी.

केएल राहुल 100 और शुभमन गिल ठीक 50 पर हुए आउट तो बना अनोखा इतिहास

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share