'मैं भी उसी नांव में सवार था', कुलदीप यादव और अभिन्यु ईश्वरन को इंग्लैंड दौरे पर टीम में जगह न मिलने पर टीम इंडिया के गेंदबाज का बड़ा बयान

शार्दुल ने बताया कि इंग्लैंड में जो खिलाड़ी बेंच पर थे उनके लिए आसान नहीं था. कई बार आप खुद से सवाल करने लगते हो लेकिन अंत में आपको पॉजिटिव सोच रखनी होती है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

नेट सेशन के दौरान कुलदीप यादव

Story Highlights:

शार्दुल ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए बेंच पर बैठना आसान नहीं होता

यहां आप खुद से सवाल करने लगते हो

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है. शार्दुल ठाकुर उन खिलाड़ियों को लेकर बताया है जो पूरे दौरे के दौरान बेंच पर बैठे रहते हैं. 33 साल के शार्दुल को हाल ही में भारत- इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान देखा गया था जो अंत में 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ. भारत ने ओवल टेस्ट में 6 रन से जीत हासिल की थी. 

बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर जिन खिलाड़ियों को बिल्कुल भी खेलने का मौका नहीं मिला वो अभिमन्यु ईश्वरन और लेफ्ट आर्म स्पिनर कुलदीप यादव थे. ऐसे में शार्दुल ने एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में बताया कि इन खिलाड़ियों को किस तरह के चैलेंज से गुजरना पड़ता है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गंवाई सीरीज तो बाकी बल्लेबाजों पर भड़के साउथ अफ्रीकी कोच, बोले- डेवाल्ड ब्रेविस की तरह खेलो

बेंच पर बैठने के बाद आप खुद से सवाल करने लगते हो: ठाकुर

शार्दुल ने कहा कि, कुछ मौकों पर मैं भी उसी नांव में सवार था. मैं बाहर था और मुझे अपनी ताकत दिखाने का ज्यादा मौका नहीं मिल पा रहा था. ऐसे में एक खिलाड़ी को कई चीजों से गुजरना पड़ता है. बाहर बैठना किसी के लिए भी आसान नहीं होता. कई मौकों पर आप ऊब जाते हैं और खुद से सवाल करने लगते हैं कि मैं यहां क्या कर रहा हूं? मुझे एक भी मैच नहीं मिल पा रहा है. लेकिन दिन के अंत में दो चीजें होती हैं. या तो आप बाहर बैठते हो या फिर भारत के लिए खेलते हो. कई टैलेंटेड खिलाड़ी हैं जिनके बीच में टक्कर होती है. लेकिन दिन के अंत में सिर्फ 11 खिलाड़ी ही खेलते हैं.

शार्दुल ने आगे कहा कि, बाहर बैठने के बाद हमें सोचना होता है कि यही प्लेइंग 11 बेस्ट है और मैनेजमेंट ने इसी को लेकर फैसला किया है. आपको हर बार अपने दिमाग को ये कहना पड़ता है कि शायद ये मेरा मैच नहीं है इसलिए मुझे चुना नहीं गया. और पिच और कंडीशन के हिसाब से टीम ने बेस्ट प्लेइंग 11 चुनी है.  यहां आपको ये सोचना होता है कि आप खुशकिस्मत हो की आपको यहां इंग्लैंड आने का मौका मिला और टीम इंडिया का हिस्सा बने. वहीं आप सभी खिलाड़ियों संग ड्रेसिंग रूम भी शेयर कर रहे हो.

बता दें कि शार्दुल ठाकुर के लिए इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज ज्यादा खास नहीं रही थी. शार्दुल ने सिर्फ दो टेस्ट खेले और तीन पारी में 46 रन ठोके. इस दौरान उन्हें सिर्फ 2 विकेट मिले. अब शार्दुल दलीप ट्रॉफी में दिखेंगे जिसकी शुरुआत 28 अगस्त से हो रही है. वो वेस्ट जोन की टीम का हिस्सा हैं जिसमें श्रेयस अय्यर, जायसवाल और गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी हैं.


विराट कोहली नहीं एशिया कप में भारत के इन पांच कप्तानों ने जिताया खिताब, देखें पूरी लिस्ट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share