चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बावजूद टीम इंडिया से इन दिग्गजों की हो सकती है छुट्टी! गौतम गंभीर से BCCI की मीटिंग के बाद... : रिपोर्ट

BCCI Meeting Updates: भारत ने बीते दिनों दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम की. इस जीत के बावजूद टीम इंडिया के कोच की छुट्टी हो सकती है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

गौतम गंभीर, रोहित शर्मा और विराट कोहली

Highlights:

भारत ने इसी महीने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.

गुवाहाटी में गौतम गंभीर से मीटिंग करेंगे बीसीसीआई सचिव.

गंभीर से मीटिंग के साथ सपोर्ट स्टाफ को लेकर लिया जा सकता बड़ा फैसला.

BCCI central contract list 2025-26: भारत ने बीते दिनों दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम की. इस जीत के बावजूद टीम इंडिया के कोच की छुट्टी हो सकती है. दरअसल टीम इंडिया बदलाव के दौर से गुजर सकती है. सपोर्ट स्‍टाफ में भी बड़े बदलाव हो सकते हैं. इसके लिए बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया 29 मार्च को गुवहाटी में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्‍टर अजीत अगरकर से मीटिंग कर सकते हैं. मीटिंग के बाद सपोर्ट स्‍टाफ को लेकर कोई फैसला लिया जा सकता है.


बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने स्‍पोर्ट्सतक को बताया- 

जल्द ही कुछ दिनों में मेंस टीम के सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट की घोषणा की जाएगी. सभी स्‍टैकहोल्‍डर्स के साथ मीटिंग कर रहे हैं. 

सूत्र ने कहा कि सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट को फाइनल करने के लिए कुछ फैसले लेने की जरूरत है. इसीलिए सभी हितधारकों को गुवाहाटी में इकट्टा होने के लिए कहा गया है. सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट के साथ ही सपोर्ट स्‍टाफ में बदलाव की भी चर्चा होगी. सूत्र का कहना है कि सपोर्ट स्‍टाफ में से कुछ दिग्‍गजों की छुट्टी हो सकती है. 

पाकिस्‍तान सेलेक्‍टर्स का यू टर्न, भारत के हाथों चैंपियंस ट्रॉफी में हार के बाद जिसे किया था बाहर, अब उसे ऐन वक्‍त पर वनडे टीम में किया शामिल

टीम इंडिया का स्‍टाफ

टीम इंडिया के सपोर्ट स्‍टाफ में हेड कोच गौतम गंभीर, बॉलिंग कोच मोर्ने मॉर्केल, फील्डिंग कोच टी दिलीप सहयोगी कोच रेयान टेन डोशेट और अभिषेक नायर, ट्रेनिंग असिस्‍टेंट राघवेंद्र, दयानंद गरानी, फिजियो कमलेश जैन समेत करीब 20 लोग हैं. गंभीर, मॉर्केल, रेयान टेन और नायर को टीम से जुड़े हुए अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ है. इसके बाद इसमें बदलाव हो सकता है.

वहीं कुछ लोग कई सालों से टीम के साथ हैं. दिलीप को भी तीन साल से ज्‍यादा का वक्‍त टीम के साथ हो गया है. तीन साल से  ज्‍यादा वक्‍त से टीम के साथ रहने वाले लोगों को हटाया जा सकता है. सोर्स का कहना है कि सपोर्ट स्‍टाफ से कई लोग हटाए जाएंगे. कुछ लोग कम किए जाएंगे और कुछ नए आएंगे.

पाकिस्‍तान की दुनियाभर में बेइज्‍जती! कर्जे ना चुकाने के कारण बड़े टूर्नामेंट के लिए नहीं बुलाया गया, पिछले साल फाइनल में पहुंची थी टीम, जानें पूरा मामला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share