IND vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया-ए टीम को पहले मैच में सात विकेट से हार का सामान करना पड़ा. इंडिया-ए के लिए पहले मैच में साई सुदर्शन ने 103 रन की पारी खेली. लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम जीत नहीं सकी और उसने ऑस्ट्रेलिया-ए को जीत के लिए 225 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया-ए के लिए दूसरी पारी में कप्तान नाथन मैक्स्वीने ने 88 रन और ब्यू वेबस्टर ने 61 रनों की नाबाद पारी से मैच को आसानी से सात विकेट रहेते अपने नाम कर लिया. जिससे ऑस्ट्रेलिया-ए टीम ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली.
ADVERTISEMENT
साई सुदर्शन ने ठोका था शतक
क्वींसलैंड के मैदान में भारत के लिए तीसरे दिन 200 गेंदों में नौ चौके से साई सुदर्शन ने 103 रन की पारी खेली. जबकि देवदत्त पडिक्कल ने 199 गेंद में छह चौके से 88 रन बनाए. इन दोनों की पारी से इंडिया-ए ने दूसरी पारी में 312 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 225 रनों का लक्ष्य दिया था.
7 विकेट से जीती ऑस्ट्रेलिया
225 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और 86 रन के स्कोर तक उसके तीन विकेट गिर चुके थे. इसके बाद कप्तान नाथन मैक्स्वीने और ब्यु वेबस्टर ने मिलकर भारतीय गेंदबाजों को एक भी विकेट हासिल नहीं करने दिया. नाथन ने 178 गेंदों में 9 चौके से 88 रन की नाबाद पारी खेली. जबकि वेबस्टर ने भी 117 गेंदों में चार चौके से 61 रन बनाकर टीम को आसान जीत दिला दी. ऑस्ट्रेलिया ने 75 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाकर इंडिया-ए को हार का स्वाद चखाया. अब इन दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मैच सात नवंबर से मेलबर्न के मैदान में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें